Aaj Samaj (आज समाज), Vikas Bharat Sankalp Yatra, प्रवीण वालिया, करनाल, 11 जनवरी:
नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव डाबरथला में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों में पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी तथा भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री एवं हरियाणा चयन आयोग के पूर्व सदस्य अमरनाथ सौदा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। ग्रामीणों द्वारा मुख्य अतिथियों व संकल्प यात्रा का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस मौके पर नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर भी मौजूद रहे।
पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी ने कहा कि वर्तमान केन्द्र व प्रदेश सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगा है। वर्तमान सरकार ने लोगों को दफ्तर, दरखास्त और दस्तावेज से मुक्ति दिलाते हुए उन्हें घर बैठे ही योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया है। इस दिशा में परिवार पहचान पत्र सबसे अहम दस्तावेज बनकर उभरा है। मई 2022 में सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ते को परिवार पहचान पत्र से जोड़ा और तब से अब तक प्रदेश में घर बैठे बुजुर्गों की पेंशन शुरू हुई है।
राज्य सरकार ने वृद्धावस्था सम्मान भत्ते का ज्यादा से ज्यादा वृद्धों को लाभ पहुंचाने के लिए इसके लिए आय सीमा को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 3 लाख रुपए वार्षिक तक किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में लाभार्थियों को 1000 रुपये मासिक पेंशन मिलती थी। वर्तमान सरकार ने हर साल सम्मान भत्ता की राशि में वृद्धि करते हुए 2,750 रुपए मासिक किया और अब नववर्ष पर जनवरी, 2024 से इस राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपए करने का निर्णय लिया है।
इस मौके पर अमरनाथ सौदा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा हरियाणा में 29 नवंबर को शुरू की गई ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ दिन-प्रतिदिन लाभार्थियों में नया जोश भर रही है।
प्रदेशभर में हर दिन लाखों लोग यात्रा से जुडक़र लाभान्वित हो रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ की प्रगति के मामले में ‘हरियाणा’ देशभर में पहले स्थान पर है। उन्होंने 2047 में देश को विकसित राष्ट्रों की सूची में शामिल करने के लिए किए जा रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास को पूर्ण करने में सभी लोगों के सहयोग की अपील की और लोगों को संकल्प भी दिलाया।
उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ में ‘हरियाणा’ प्रदेश आगे भी पहले पायदान पर बना रहे, इसके लिए अधिकारी लगातार कड़ी मेहनत और लगन से अपने कर्तव्यों का निवर्हन करते रहें। उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाएं समाज के अंतिम व वंचित व्यक्ति तक पहुंचाना अधिकारियों की जिम्मेवारी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने अब ऐसी व्यवस्था बनाई है कि गरीब लाभपात्रों योजना का लाभ लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। भविष्य में इसके और भी बेहतरीन परिणाम देखने को मिलेंगे।
भ्रष्टाचार पर लगाई रोक : धर्मपाल गोंदर
नीलोखेड़ी के विधायक धर्मपाल गोंदर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आईटी का प्रयोग कर भ्रष्टाचार और भाई भतीजावाद पर रोक लगाई है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम की नौकरियों में गरीबों को प्राथमिकता दी जा रही है। भाजपा सरकार का उद्देश्य पंक्ति में अंतिम स्थान पर खड़े व्यक्ति का उत्थान करना है। उन्होंने गांव को लाल डोरा मुक्त करने, पंचायत में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने जैसी उपलब्धियां पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 32 नए महिला कॉलेज खोले गए हैं।
यह भी पढ़ें : Suicide Case : यमुना नहर में कूदकर मां बेटी ने की आत्म हत्या, गोताखोर नहर में कर रहे शवों की तलाश
यह भी पढ़ें : National Youth Day : समर्थ युवा सशक्त भारत से बनेंगे विश्वशक्ति : यतेंद्र राव