Vikas Bharat Sankalp Yatra बुचोली व मेघनवास पहुंची

0
166
गांव के स्कूल के टॉपर बच्चे रितेश को सम्मानित करते।
गांव के स्कूल के टॉपर बच्चे रितेश को सम्मानित करते।
  • खेल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को किया सम्मानित

Aaj Samaj (आज समाज), Vikas Bharat Sankalp Yatra , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ :
आगामी 26 जनवरी 2024 तक चलने वाले विकसित भारत यात्रा आज गांव बुचोली व मेघनवास पहुंची। इस यात्रा में विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों में नागरिकों ने अपनी समस्याओं का निपटारा किया।

गांव बुचोली में मुख्य अतिथि अर्चना ठाकुर महिला मोर्चा प्रदेश पदाधिकारी व मेघनवास में पवन खेरवाल मण्डल अध्यक्ष मौजूद थे।

गांव बुचोली में सरपंच अलका यादव व गांव मेघनवास में पवन खेरवाल ने विकसित भारत की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अर्चना ठाकुर ने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार अपनी योजनाओं को लेकर आपके गांव में पहुंची हैं इसलिए जिस किसी नागरिक की जो समस्या है वो विभागो द्वारा लगाई गई स्टालों पर अपनी समस्याओ का निपटारा करवाए।

गांव बुचौली के जूडो कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड में मेडल लाने वाले पियूष मेहरा व दौड़ में पूजा मेहरा को गांव की सरपंच ने बीडीपीओ अनील कुमार की अध्यक्षता में सम्मानित किया।

गांव बुचोली के शहीद जयदाल के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया व गांव का सबसे बुजुर्ग पुरुष भूप सिंह व सबसे बुजुर्ग महिला नानड देवी को सम्मानित किया व मेघनवास के सबसे बुजुर्ग जगमाल को सम्मानित किया।

गांव के स्कूल के टॉपर बच्चे रितेश, सोनिया व एमएमबीएस ने सेलेक्ट हुए बच्चे अखेलश, ब्रिजेश, पलक शर्मा को सम्मानित किया गया। कोरोना काल में अच्छा काम करने पर मुकेश चौहान को भी सम्मानित किया। इसी तरह गांव मेघनवास के शिव, हैपी, प्रिंस, अनुष्का, योगेश को सम्मानित किया।

इस कैंप में महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से गांव बुचोली में शिवानी सुपरवाइजर की अध्यक्षता में गांव की अंजलि, नीलम की गोद भराई की व गांव के क्रियांश व रोहित अन्नप्रासन की रसम की व गांव मेघनवास सीडीपीओ सरला यादव की अध्यक्षता में गांव की विनिता, काजल की गोद भराई कर शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गांव बुचोली की प्रियंका को गैस कनेक्शन देखकर लाभान्वित किया।

जिला समाज एवं कल्याण विभाग द्वारा 15 लोगों की समस्या सुनी व 4 नागरीकों की पेंशन बनाई। आयुष विभाग ने गांव बुचोली में 60 नागरीको को योग, 120 की ओपीडी व गांव मेघनवास में 40 नागरीको को योग, 58 की ओपीडी, स्वास्थ्य विभाग ने गांव बुचोली में 10 नागरिकों की टीबी की जांच की गई।

इस मौके पर बीडीपीओ अनील कुमार, पंचायत विभाग से सहायक धर्मपाल यादव, क्रिड विभाग से रवि तंवर, डीईओ नितिन कुमार, बागवानी विभाग से राधेश्याम, कृषि विभाग से डॉ. अजय, मत्स्य विभाग से अभय सिंह, ग्राम सचिव ओमप्रकाश व प्रदीप, अनीता भाटी, गांव मेघनवास सरपंच जयपाल के अलावा अन्य अधिकारी एवं गांव के नागरिक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Prof. Ram Bilas Sharma : 7 जनवरी को महेंद्रगढ़ की सब्जी मंडी में किया जाएगा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी का सम्मान समारोह

यह भी पढ़ें  : Rural Journalism : एनआईए देश के हर राज्य में चलाएगा रूरल जर्नलिजम विद्यालयः अरुण।

Connect With Us: Twitter Facebook