Vikas Bharat Sankalp Yatra : गांव सरोला और रत्ताखेड़ा लुकमान में पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

0
178
संकल्प यात्रा में उपस्थित मुख्यातिथि व स्वागत करते हुए ग्रामीण।
संकल्प यात्रा में उपस्थित मुख्यातिथि व स्वागत करते हुए ग्रामीण।
  • ग्रामीणों ने किया यात्रा का जोरदार स्वागत
  • विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को दिया गया विभिन्न योजनाओं का लाभ

Aaj Samaj (आज समाज), Vikas Bharat Sankalp Yatra, मनोज वर्मा, कैथल:
गांव सरोला और रत्ताखेड़ा लुकमान में विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद पहुंची, जहां पर ग्रामीणों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। विभिन्न विभागों द्वारा लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ मौके पर दिया गया।

इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी लगाकर लोगों को योजनाओं व सरकारी सेवाओं की जानकारी देने के साथ-साथ स्वास्थ्य की जांच भी की गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद पूरे देश में सरकार की प्रमुख योजनाओं की संपूर्ण पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से शुरू की गई है ताकि इन योजनाओं का लाभ समयबद्ध तरीके से सभी लक्षित लाभार्थियों तक लाभ पहुंच सके।

गांव सरोला में आयोजित बीजेपी नेत्री सुरजीत कौर विकसित भारत संकल्प यात्रा-जन संवाद कार्यक्रम में शिरकत की। बीजेपी नेत्री सुरजीत कौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना केंद्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। पं. दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय और गरीब कल्याण के स्वप्न को साकार करने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दीनदयाल उपाध्याय के विचारों को अपनी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को आधार मान कर ही गरीबी मिटाने का कार्य प्रारंभ किया है। उन्होंने कहा कि आज नागरिकों को योजनाओं को लाभ लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ रहे बल्कि ऑनलाईन व्यवस्था से उन्हें घर बैठे ही लाभ मिल रहा है। यह यात्रा समाज के विशेषकर वंचित वर्गों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने की एक अनूठी पहल है। इसके बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन गांव रत्ताखेड़ा लुकमान में किया गया, जहां पात्र लोगों ने योजनाओं का लाभ उठाया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर बीडीपीओ राजबीर सिंह, सरपंच रूपेंद्र कौर, गुरुमुख सिंह, मालक सिंह, लखा सिंह, प्रगट सिंह, नरवर सिंह, जोगा सिंह, तरसेम सिंह, अमरीक सिंह, राकेश कुमार, ओमप्रकाश, जिले सिंह, गुलजार सिंह, प्रमजीत कौर, जितेंद्र सिंह, मगर सिंह, हरभजन सिंह, होशीयार सिंह, रमेश कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : JioTV Premium Plans : जियो ने लॉन्च किए 3 नए ‘जियोटीवी प्रीमियम प्लान्स’, प्लान के साथ ही मिलेगा ओटीटी ऐप्स सब्सक्रिप्शन

यह भी पढ़ें  : Mayor Renu Bala Gupta : नगर निगम हाऊस की बैठक में प्रस्तुत सभी 12 प्रस्ताव मे से 11 सदन की सहमति से हुए पास, महापौर रेनू बाला गुप्ता ने की अध्यक्षता

Connect With Us: Twitter Facebook