Vikas Bharat Sankalp Yatra : भाजपा नेताओं ने किया विकसित भारत संकल्प यात्रा का जोरदार स्वागत

0
200
संकल्प यात्रा में उपस्थित भाजपा के गणमाण्य व अवलोकन करने हुए मुख्यातिथि।
संकल्प यात्रा में उपस्थित भाजपा के गणमाण्य व अवलोकन करने हुए मुख्यातिथि।

Aaj Samaj (आज समाज), Vikas Bharat Sankalp Yatra, मनोज वर्मा, कैथल:
विकसित भारत संकल्प यात्रा शुक्रवार को गांव क्योडक़, कुलतारण, रमाणा-रमाणी, खेड़ी सिकंदर, सोलूमाजरा व टीक में पहुंची। यात्रा का गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया गया। सभी गांवों में विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को योजनाओं की जानकारी व लाभ के बारे में बताया गया। गांव क्योडक़ में बीजेपी नेता राव सुरेंद्र सिंह, गांव कुलतारण में बीजेपी नेता राजपाल तंवर, गांव रमाणा-रमाणी में बीजेपी नेता तेलू राम, खेड़ी सिकंदर गांव में पूर्व विधायक तेजबीर सिंह, गांव सोलूमाजरा व गांव टीक में बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष अनिता चौधरी ने शिरकत की।

बीजेपी नेता राव सुरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार जनकल्याण की दिशा में अच्छा कार्य कर रही हैं। यही कारण है कि आज विश्व में भारत का ढंका बज रहा है। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन का काम हुआ है।

बीजेपी नेता राजपाल तंवर ने केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत योजना, स्टार्टअप इंडिया, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री उज्ज्वला सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि साढे नौ वर्ष पहले पूर्व की सरकारों के समय गैस कनैक्शन के लिए लाईनें लगती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं दिखाई देता, अपितू लोगों को समुचित और सही तरीके से गैस का वितरण होता है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनहितैषी नीतियों का परिणाम है। बीजेपी नेता तेलू राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की व्यवस्था परिवर्तन का परिणाम है कि सरकारी अधिकारी गांव-गांव जाकर पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दे रहे हैं।

उनके कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाने का काम किया है। पूर्व विधायक तेजबीर सिंह ने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद नागरिकों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने परिवार पहचान पत्र को क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। क्षेत्रवासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब अब धरातल पर पर दिखाई देने लगा है। इसके अलावा उन्होंने अनेक सरकार की कल्याणकारी नीतियों की जानकारी दी।

बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष अनिता चौधरी ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से ना केवल लोगों की समस्याओं समाधान हो रहा है, सरकारी योजनाओं की पहुंच प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक हुई है। यह यात्रा ग्रामीण क्षेत्र का कायाकल्प करने में अहम साबित होगी और विकसित भारत के सपने को साकार करने में प्रत्येक व्यक्ति का योगदान होगा। उन्होंने कहा कि यात्रा में अब लोगों की उपस्थित बढ़ती जा रही है और उसी अनुसार लोगों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास रहेगा।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर परमजीत सिंह सोलूमाजरा, जगदेव, भगवान दास, श्रवण कुमार, रमेश कुमार, गुरदीप सिंह, जय सिंह,रोनकी राम, बल्ली राम, सुरेंद्र सिंह, प्रीतम शर्मा, देवेंद्र शर्मा, गुरदेव, सोनिया टीक, सोहन लाल, धर्मपाल, दीपक, हरिकेश, विक्रम, नितेश खेड़ी सिकंदर, नरेश कुमार, गुरबचन सिंह, जयपाल, जसबीर सिंह, गोरिश, सतीश, विरेंद्र सिंह, हरिकेश, सुरेंद्र, जंगीर सिंह, प्रवीण, चमेल सिंह, धर्मपाल, महेंद्र, रामकुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Geeta Jayanti On 23rd December : एक मिनट-एक साथ गीता पाठ पढक़र सद्भावना, प्रेम और शांति का संदेश दें, एक बनें नेक बनें : स्वामी ज्ञानानन्द

यह भी पढ़ें  : Detailed Feedback Regarding New Votes : रोल ऑब्जर्वर एवं मंडल आयुक्त साकेत कुमार ने राजौंद के बूथों का किया निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook