Vikas Bharat Sankalp Yatra के संबंध में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने जिला उपायुक्तों के साथ की वीडियो कांफ्रेंस

0
111
वीडियो कांफ्रेंस में मौजूद उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
वीडियो कांफ्रेंस में मौजूद उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
  • प्रदेश में 30 से होगा ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का आगाज, 26 जनवरी को होगा समापन
  • हरियाणा प्रदेश के सभी शहर, गांवों, कस्बों व वार्डों को कवर करेगी यात्रा

Aaj Samaj (आज समाज), Vikas Bharat Sankalp Yatra, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
केंद्र सरकार की ओर से 26 जनवरी 2024 तक चलाई जाने वाली ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर’ राष्ट्र बनाने की परिकल्पना को साकार करेगी। इस अभियान के तहत सरकार की जनकल्याणकारी व महत्वाकांक्षी योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह बात मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने आज विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल आयोजन को लेकर प्रदेशभर के जिला उपायुक्तों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के दौरान कही। वीसी में मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव एवं महानिदेशक सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग डा. अमित कुमार अग्रवाल भी मौजूद रहे।

वीसी में मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रदेश में 30 नवंबर से आरंभ होगी। इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीसी के माध्यम से देशवासियों को अपना शुभ संदेश देंगे। उन्होंने कहा कि 30 नवंबर को मुख्यमंत्री मनोहर लाल विकसित भारत संकल्प यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और प्रदेश वासियों को शुभ संदेश देंगे। यह यात्रा आगामी 26 जनवरी तक सभी गांव-गांव व वार्ड-वार्ड पहुंचेगी।

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने कहा कि 30 नवंबर को यात्रा के शुभारंभ से पहले रिहर्सल कर लें और इसकी सभी प्रकार की तैयारियां 29 नवंबर से पहले पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि यात्रा में ज्यादा से ज्यादा नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करें। विकसित भारत संकल्प यात्रा में उत्सव का माहौल बनाए। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान उपस्थित नागरिकों को शपथ भी दिलाई जाए। इसके साथ-साथ संबंधित विभाग के अधिकारी यात्रा के दौरान नागरिकों को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा लागू की गई विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं की जानकारी के साथ-साथ पात्र नागरिकों को इनका लाभ देना भी सुनिश्चित करें।

हर एक व्यक्ति को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़ना यात्रा का मुख्य उद्देश्य : डा. अमित अग्रवाल

महानिदेशक डा. अग्रवाल ने कहा कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। उन्होंने कहा कि साढ़े नौ सालों में मोदी सरकार व मनोहर सरकार की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोड़कर उन्हें लाभान्वित किया जाएगा। सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना सरकार का ध्येय है।

उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जाएगा। एलईडी युक्त वैन में सभी योजनाओं को दिखाया जाएगा। यात्रा में स्वयं सहायता समूहों को भी शामिल किया जाए। विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए शिक्षण संस्थानों स्कूल व कॉलेज में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई जाएं।

उन्होंने कहा कि राज्य व जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला स्तर पर मॉनिटरिंग कमेटी का भी गठन किया जाए। इस अवसर पर बैंक की स्टॉल, स्वास्थ्य जांच शिविर, हेल्प डेस्क, आयुष कैंप, क्रिड हेल्प डेस्क, सीएससी स्टाल, पीएम उज्ज्वला योजना, मेरा भारत पंजीकरण हेल्प डेस्क, एक्स सर्विस मेन व सर्विस मैन के लिए हेल्प डेस्क भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शहीदों के परिवारों, वरिष्ठ नागरिक, प्रगतिशील किसानों, खिलाड़ियों, उत्कृष्ठ एवं सराहनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

इस अवसर पर एएसपी प्रबिना पी, एसडीएम महेंद्रगढ़ हर्षित कुमार, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार, एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार, सिविल सर्जन रमेश चंद्र आर्य, डीआरओ सुशील शर्मा, डीडीपीओ आशीष मान के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Cabinet Minister Kuldeep Singh Dhaliwal : स्कूल में स्टेडियम के लिए पांच लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा

यह भी पढ़ें  : Farmers felicitation Ceremony : एसडीएम ने पराली न जलाने वाले किसानों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया

Connect With Us: Twitter Facebook