Vikas Bharat Sankalp Yatra : यात्रा की तैयारियों को लेकर एडीसी वैशाली सिंह ने मुख्य सचिव के साथ की वीसी

0
225
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मौजूद एडीसी वैशाली सिंह।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मौजूद एडीसी वैशाली सिंह।
  • हर हकदार तक योजनाओं का लाभ देने के मकसद से गांव व वार्ड स्तर पहुंचेगा प्रशासनिक अमला
  • जिला में 27 से होगी कार्यक्रम की शुरुआत : एडीसी वैशाली सिंह

Aaj Samaj (आज समाज), Vikas Bharat Sankalp Yatra, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
प्रदेश में विकसित भारत संकल्प यात्रा के सफल संचालन के लिए आज हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने राज्य के सभी उपायुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस दौरान जिला महेंद्रगढ़ की तरफ से अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह (आईएएस) ने जिला में इस संबंध में की गई तैयारी की रिपोर्ट प्रस्तुत की। आगामी 27 नवंबर से जिला में सघन रूप से यह कार्यक्रम शुरू होगा।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद एडीसी ने अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, परियोजनाओं, नीतियों तथा उपलब्ध्यिों को प्रत्येक गांव व वार्ड स्तर तक पहुंचाने के लिए यह आउटरीच कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस कार्यक्रम के लिए जिला के सभी गांवों तथा शहरों का रूट प्लान तैयार कर लिया गया है। सभी हकदार तक योजनाओं का लाभ देने के मकसद से गांव व वार्ड स्तर तक प्रशासनिक अमला पहुंचेगा।

एडीसी ने बताया कि इस दौरान हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे युवा तथा विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे लाभार्थियों को बुलाया जाएगा। इससे अन्य नागरिक भी मोटिवेट होंगे तथा वे भी योजनाओं के लिए आगे आएंगे।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इन कार्यक्रमों की देखरेख की जिम्मेदारी विकास एवं पंचायत विभाग तथा शहरी क्षेत्र में शहरी स्थानीय निकाय विभाग की रहेगी।

एडीसी ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान हर गांव तथा हर वार्ड में बहुत ही भव्य कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे। ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में भारत सरकार की ओर से एलईडी वैन उपलब्ध करवाई जाएगी जो जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देगी। प्रत्येक वैन पर अलग से टीम गठित की जाएगी। उन्होंने कहा कि युवा सशक्तिकरण के कार्यक्रम को मजबूत बनाने के लिए इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रमों में सरकार की ओर से बनाए गए ग्राम संरक्षक सभी कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। यह वे अधिकारी हैं जो क्लास वन है तथा जिन्हें सरकार की ओर से प्रत्येक गांव में संरक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

इस बैठक में एसडीएम महेंद्रगढ़ हर्षित कुमार, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार व एसडीएम कनीना सुरेंद्र कुमार के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

विभाग अपने-अपने स्टाल लगाकर सरकार की योजनाओं व सेवाओं का देंगे लाभ

अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह (आईएएस) ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान गांवों तथा वार्डों में हेल्थ चेकअप, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, चिरायु कार्ड, परिवार पहचान पत्र तथा प्रॉपर्टी आईडी बनवाने या त्रुटियां ठीक करवाने के लिए कैंप लगाए जाएंगे। इसके अलावा भी अन्य विभाग अपने-अपने स्टाल लगाकर सरकार की योजनाओं व सेवाओं का लाभ देंगे।

उन्होंने कहा कि इन कैंपों से आम नागरिकों को बहुत फायदा होगा जहां वे अपने घर द्वार पर ही इन सेवाओं तथा योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। अधिकारी इन स्टॉल का सफल संचालन सुनिश्चित करेंगे।

“मेरी कहानी-मेरी जुबानी” से लोगों को समझाया जाएगा योजनाओं का लाभ

“मेरी कहानी-मेरी जुबानी” स्वयं सहायता समूह आयुष्मान भारत सरकार की योजनाओं पर सफलता की कहानी पर आधारित वीडियो भी दिखाई जाएंगी। इससे बेहतर तरीके से प्रचार प्रसार हो सकेगा।

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी अपनी जुबान से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना अपने के बाद उनके जीवन में जो बदलाव आया है उसकी एक कहानी भी बताएंगे।

यह भी पढ़ें  : Maa Chhath Maiya’s Fast : मां छठ मैया के व्रत के अन्तिम दिन सोमवार को मनाया गया उत्सव

यह भी पढ़ें  : Karnal News : पति – पत्नी और वो के कारण टूट रही हैं शादियां उजड़ रहे हैं परिवार

Connect With Us: Twitter Facebook