- ड्रोन के जरिए केवल 7 मिनट में एक एकड़ में छिड़काव करके दिखाया
Aaj Samaj (आज समाज), Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp Yatra, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा आज गांव कोथल कलां व कोथल खुर्द पहुंची। इस मौके पर विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं के लिए पंजीकृत किया। इस यात्रा में एसईपीओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में गांव कोथल कला व कोथल खुर्द में पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के भतीजे नवीन शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कोथल कला गांव में सरपंच ललिता ने नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई।
इस मौके मुख्य अतिथि ने विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का जायजा लिया व उन्होंने कहा कि जो नागरिक सरकारी योजनाओं से वंचित रह गए थे वे नागरिक इस यात्रा में उन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
कोथल कला गांव में नवीन शर्मा व सरपंच ललिता ने शहीद राजकुमार की पत्नी बबली को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इसी प्रकार पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के भतीजे नवीन शर्मा ने कोथल खुर्द गांव के सबसे बुजुर्ग शंकर सिंह लगभग 98 वर्ष को पगड़ी पहनाकर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया व गांव के स्कूल के टॉपर बच्चे रिंकी व खुशबू छात्रा को सम्मानित किया।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से बीआरसी अनीता भाटी ने गांव में हर घर जल पहुंचाने पर गांव कोथल कलां के सरपंच ललिता को व कोथल खुर्द के सरपंच धीरेंद्र कुमार धीरज को अभिनंदन पत्र दिया।
कृषि विभाग की ओर से किसानों को ड्रोन का प्रशिक्षण कर दिखाया जा रहा है। इस मौके पर उन्होंने बताया कि नैनो यूरिया का छिड़काव करना न केवल आसान है बल्कि यह किसानों के लिए आर्थिक तौर पर भी फायदेमंद है। ड्रोन के जरिए केवल 7 मिनट में एक एकड़ में छिड़काव किया जा सकता है। आज गांव कोथल कलां में किसानों को गेहूं के 1 एकड़ में छिड़काव करके दिखाया। इसी प्रकार गांव कोथल खुर्द में भी गेहूं के 1 एकड़ में छिड़काव करके दिखाया। इस मौके पर किसानों ने उत्सुकता से इस ड्रोन के बारे में जानकारी प्राप्त की।
इस यात्रा के दौरान नागरिकों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल में हेल्थ चेकअप, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, चिरायु कार्ड, परिवार पहचान पत्र तथा प्रॉपर्टी आईडी बनवाने या त्रुटियां ठीक करवाने का लाभ उठाया।
आंगनवाड़ी विभाग की ओर से प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत कोथल कलां गांव में सरपंच ललिता ने गुड़िया, किरन व पुष्पा की गोद भराई की रस्म करवाई गई। इसी प्रकार गांव कोथल खुर्द में पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के भतीजे नवीन शर्मा व गांव के सरपंच धीरेंद्र कुमार धीरज ने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत रीना व वर्षा की गोद भराई की रस्म करवाई गई।
इस मौके पर पवन खैरवाल, जेई सुशील कुमार, नागरिक संसाधन सूचना विभाग से मैनेजर अनिता, पंचायत विभाग से डीईओ नितिन कुमार, ग्राम सचिव प्रवीन, ग्राम सचिव राहुल, श्रम विभाग से सुरेंद्र, स्वस्थ भारत मिशन से राजेश कुमार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर बिरमा देवी, जिला समाज कल्याण विभाग से प्रदीप कुमार, सैनिक व अर्ध सैनिक कल्याण विभाग से डब्ल्यूओ कुलदीप, शहीद लेखराम गैस एजेंसी से जितेंद्र, फोटोग्राफर सोनू के अलावा अन्य अधिकारी व गांव के नागरिक मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Christmas Day : श्रीकृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में क्रिसमस डे अवसर पर हुआ विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन