- नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई
- 40 लोगों के आधार कार्ड ठीक किए
- 200 लोगों की जांच की व निशुल्क दवाई दी
Aaj Samaj (आज समाज), Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp Yatra , नीरज कौशिक, कनीना :
विकसित भारत जन संवाद यात्रा गांव सीहोर व गाहडा सभी विभागों में अपनी स्टाल लगाकर योजनाओं का लाभ दिया। आज के शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अजीत सिंह कलवाड़ी ने शपथ ग्रहण करवाई।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जोड़ी विकसित भारत बनाने में अंतिम आदमी तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचा रही है। बिना पर्ची बिना खर्ची के नौकरियां दी गई।
कैम्प मे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सीहोर गांव की ममता, सविता, सरोज, प्रियंका, गाहडा गांव की बसंती, पूनम, समीना, सुनीता, संतोष, 9 महिलाओं को गैस सिलेंडर दिया।
महिला एवं बाल विकास विभाग ने सीहोर गांव की पिंकी कुमारी व कविता की गोद भराई एवं दिशा व कनिका का जन्म दिन मनाया व काव्य व रियांशी व नयन बेटी को अन्यप्रासन व गाहडा गांव में शिवानी व पूनम की गोद भराई करवाई आशीर्वाद देकर सम्मानित किया ।
सीहोर गांव में समाज कल्याण विभाग ने रामकुमार व लालचंद दो पात्रों की पेंशन बनाकर लाभान्वित किया।
आयुष विभाग ने 182 लोगों को आयुर्वेदिक दवाई देकर लाभ दिया। 40 लोगों के आधार कार्ड ठीक किए गए। 70 आयुष्मान भारत कार्ड नये बनाए गए स्वास्थ्य विभाग ने लगभग 200 व्यक्तियों की जांच की व निशुल्क दवाई दी।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी ऐसी मोर्चा के सदस्य बाबूलाल व मंडल अध्यक्ष मुनीलाल शर्मा, मंडल अध्यक्ष अतर सिंह कैमला, ब्लॉक समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश, एसईपीओ कृष्णपाल, शहीद सतपाल, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य हरीश कुमार, सीहोर गांव के सरपंच हरीश कुमार, गाहड़ा गांव के सरपंच प्रतिनिधि श्रीपाल, कृषि विभाग से डॉक्टर योगेश, स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर दिशांत, आयुष विभाग से डॉक्टर नेहा यादव, जिला सैनिक कल्याण बोर्ड से रोशन लाल, पशुपालन विभाग से डॉक्टर अजय वर्मा, जन स्वास्थ्य विभाग से मोहित कुमार, बागवानी से राजकुमार, खाद्य आपूर्ति विभाग से इंस्पेक्टर संदीप व गांव के नागरिक व सभी आधिकारिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 16 Dec 2023 : इन राशि वालों को मिल सकते है नौकरी में परिवर्तन के अवसर, बाकी जाने अपनी राशि का हाल
Connect With Us: Twitter Facebook