Aaj Samaj (आज समाज), Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp Yatra, नीरज कौशिक, कनीना, महेंद्रगढ़:
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा मंगलवार को गांव नागल हरनाथ व बूचावास में पहुंची जहां पर जोरदार स्वागत किया गया। नांगल हरनाथ की सरपंच अंग्रेज देवी ने शपथ ग्रहण करवाई। बाल विकास परियोजना के तहत एक बेटी का जन्मदिन मना कर केक काटते हुए आशीर्वाद दिया।
बुचावास गांव में एसईपीओ कृष्ण पाल ने लोगों शपथ ग्रहण करवाई व जागरुक किया। तीन महिलाओं को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर प्रदान किए गए। बुचावास गांव की एक महिला की गोद भराई रस्म अदा करते हुए आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर बुचावास गांव की पारुल व साक्षी का एमबीबीएस में चयन होने पर उनके माता-पिता को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि पीटीआई राजेंद्र सिंह, सरपंच प्रवीन कुमार बुचावास, कृषि विभाग से एसडीओ डॉक्टर अजय कुमार, डा. अंकित शर्मा, डॉक्टर रमेश, डॉक्टर नाथूराम, कुसुम लता सुपरवाइजर, डॉक्टर कविंद्र, मत्स्य विभाग से सतीश कुमार, सोनू कुमार, रवि शंकर के अलावा अन्य विभागों से अधिकारी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : SDM Harshit Kumar: एसडीएम ने सुनी नागरिकों की समस्याएं
Connect With Us: Twitter Facebook