Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp यात्रा गांव भुरजट व धोली पहुंची

0
163
नागरीको को शपथ दिलाते विधायक डॉ. अभय सिंह।
नागरीको को शपथ दिलाते विधायक डॉ. अभय सिंह।
  • प्रदेश सरकार अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ अंतिम छोर तक विकास का लाभ पहुंचा रही : डॉ. अभय सिंह
  • विकास कार्यों से संबंधित प्रचार सामग्री वितरित की

Aaj Samaj (आज समाज), Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाने का काम किया है। श्री यादव आज गांव भुरजट में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

डॉ. यादव ने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद नागरिकों पहुंचाने के लिए सरकार ने परिवार पहचान पत्र को क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब अब धरातल पर पर दिखाई देने लगा है।

उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना ही सरकार का ध्येय है।

इस दौरान गांव धोली में विधायक डॉ. अभय सिंह ने व गांव भुरजट में सरपंच मेनपाल ने शपथ ग्रहण की कि हमारा संकल्प विकसित भारत बनाना व भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे

कार्यक्रम में एसईपीओ अशोक कुमार ने गांव भुरजट के स्कूल टॉपर के लक्ष्य, डिंपल, कशिश, संजीत, गीता कंवर को सम्मानित किया, गांव में शहीद बुधसिंह की पत्नी अनूप देवी व शहिद बगड़ावत सिंह की पत्नी धनवंती देवी को को शॉल ओढ़कर सम्मानित किया व गांव के सबसे बुजुर्ग छाजू सिंह की आयु लगभग 90 वर्ष को लोई पहनकर सम्मानित किया। इसी के साथ गांव धोली में स्कूल के टॉपर साक्षी, तनीश, साक्षी को सम्मानित किया।

इस यात्रा के दौरान सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की सतबीर एंड मंडली ने विकास कार्यों से संबंधित प्रचार सामग्री वितरित की। इस प्रचार सामग्री में पिछले 9 साल के दौरान राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा लोगों को दिया जा रहा है।

इस दौरान गांव के नागरिकों ने विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल में पशुपालन विभाग से लोन, कृषि विज्ञान केंद्र से कृषि के बारे में जानकारी, हेल्थ चेकअप, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड तथा परिवार पहचान पत्र बनवाने या त्रुटियां ठीक करवाने का लाभ उठाय।

इस मौके पर नागरिक संसाधन सूचना विभाग से मैनेजर रवि तंवर बसई, पंचायत विभाग से डीईओ नितिन कुमार, धर्मपाल सहायक, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. ज्योत्सना, पशुपालन विभाग से विनोद कुमार, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से बिरमा देवी, आयुष विभाग से डॉ. सुष्मिता देवी, बागवानी विभाग से हरिकृष्ण, कृषि विभाग से रविंद्र, जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण विभाग से कुलदीप सिंह, ग्राम सचिव विक्रम सिंह, डीआरडीए विभाग से दीपक कुमार, धोली गांव के सरपंच अमित कुमार के अलावा अन्य अधिकारी व गांव के नागरिक मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Narayan Seva Sansthan : राष्ट्रपति ने नारायण सेवा संस्थान के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल को दिया ‘सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति’ राष्ट्रीय पुरस्कार

यह भी पढ़ें  : Bus Caught Fire :चलती बस में स्पार्क, लगी आग, 15 मिनट में जल कर हुई सवाह।

Connect With Us: Twitter Facebook