पंकज सोनी, भिवानी :
स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाऊस में बुधवार को भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट मनमोहन भूरटाना ने की। इस दौरान विजेंद्र बडगुजर को अनुसूचित जाति मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष एवं करनाल जिला प्रभारी नियुक्त किए जाने पर अनुसूचित जाति मोर्चा के सभी पदाधिकारियों ने भाजपा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया तथा बिजेंद्र बडगुजर से पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने की उम्मीद जताई। इस दौरान बिजेंद्र बडगुजर का पार्टी पदाधिकारियों द्वारा सम्मान भी किया गया। बैठक में अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष एडवोकेट मनमोहन भूरटाना ने कहा कि विजेंद्र बडगुजर बहुत ही मेहनती व पार्टी के निष्ठावान सिपाही है। ऐसे कार्यकर्ता को शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रदेश में महत्वपूर्ण पद दिए जाने से कार्यकतार्ओं में उत्साह पैदा हुआ है। इस मौके पर विजेंद्र बडगुजर ने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उन्हे जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका वे बाखूबी निर्वहन करेंगे। इस मौके पर अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग विभाग के निदेशक सतीश बड़सी, जिला महामंत्री कपूर लड़वाल, जिला उपाध्यक्ष तिलकराज, हरचंद, जिला सचिव रोशनलाल, भिवानी नगर मंडल अध्यक्ष अनिल सोलंकी, मंडल अध्यक्ष ईशरवाल राजदेव, खरक मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र, लोहारू मंडल अध्यक्ष नरेंद्र आर्य, जिले सिंह, सुंदर खटक, सूरजभान, रोशन लाल, सुरेंद्र खरकिया, राजेश सोलंकी आदि उपस्थित रहे।