• कर्णनगरी में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा की गिनवाई उपलब्धियां,विपक्ष पर तंज बोले,देश में मां बेटा पीएम और हरियाणा में बाप बेटा सीएम बनने का देख रहे सपना:-अमित शाह
Aaj Samaj (आज समाज),Vijay Sankalp Rally,करनाल, इशिका ठाकुर : कर्णनगरी में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा की गिनवाई उपलब्धियां,विपक्ष पर तंज बोले,देश में मां बेटा पीएम और हरियाणा में बाप बेटा सीएम बनने का देख रहे सपना:-अमित शाह
सोमवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह करनाल में विजय संकल्प रैली में शिरकत करने के लिए पहुंचे। जहां पर उन्होंने  मनोहर लाल खट्टर के लिए लोगों से वोट की अपील की और इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा और देश में किए गए काम को जनता को गिनवाया,  उन्होंने बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार 400 पार लोकसभा सीटो से पीएम बनाने का संकल्प लिया है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी महात्मा गांधी के कांग्रेस खत्म करने का सपना पूरा कर रहे है । जिसके चलते 25 मई कांग्रेस जा रही है मां बेटा प्रधानमंत्री बनने का सपना ले रहे हैं, हरियाणा में बापू बेटा सी एम बनने का सपना ले रहे है। करनाल लोकसभा सीट सुरक्षित हाथो में है और प्रदेश की बाकी सीट भी हम जीत रहे है नायब सैनी ने कहा गृहमंत्री ने एक झटके से धारा 370 खत्म कर दिया, हरियाणा की पवित्र भूमि पर उनका स्वागत ।
अमित शाह आज हमें आशीर्वाद देने के लिए आए है। करनाल में एक कमल का बटन दबेगा तो देश के विकास की गति और तेज होगी। बीते दस वर्षो में गरीब, किसान और हर वर्ग के लोगो के लिए काम किया हे । देश की समस्या खत्म करने का काम किया है। हरियाणा के लोग एक ही बात बोल रहे है, 11 कमल के फूल खिला कर मोदी  को तीसरी बार पीएम बनाएंगे। आज विपक्ष के पास मुद्दा नहीं है, कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता झूठ फैला रहे है ।
अमित शाह ने कहा मोदी  को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दीजिये मनोहर लाल जो को  संसद भेज दीजिये आप देखिएगा काम किस तरह होंगे देश कैसे आगे बढ़ेगा । राम मंदिर को लेकर कांग्रेस पार्टी पर साधा निशाना बोले इन्हें आमंत्रण भेजा गया लेकिन यह नही गए, इन लोगो ने  गरीबो के लिए कुछ नही किया, किसान की बात करते है राहुल गाँधी लेकिन किसान के बेटे जगदीप धनखड़  का अपमान करने का काम कांग्रेस ने किया, मोदी  ने देश के किसान के लिए काम किया और मनोहर लाल  ने सारे की सारी फसलो पर msp देने का काम किया है।अमित शाह ने कहा करनाल बदला है, स्मार्ट सिटी करनाल को बनाया जा रहा है, मेडिकल यूनिवर्सिटी बनी, हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी बनी, विकास के काम हुए, रेलवे ओवर ब्रिज बनाए, मनोहर लाल  ने करनाल की जनता के लिए काम किये है ।

रैली में अमित शाह ने कहा

हरियाणा पूरे देश की भूख भगाने वाला राज्य है हरियाणा के किसान खाद्य भंडार भरते हैं अन्य देने में सबसे बड़ा योगदान हरियाणा का है। हरियाणा का वीर जवान सीमा पर तैनात है। मेडल की सूची में हरियाणा नंबर वन पर है। वन रैंक वन पेंशन का मसाला मोदी ने सुलझाया है। मनोहर लाल  के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं। अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की तारीफ की और कहा
कांग्रेस ने प्रदेश में भ्रष्टाचार फैलाया था। हरियाणा में नौकरी बेचने का धंधा बंद किया, मनोहर लाल ने हरियाणा का विकास किया है। मनोहर लाल ने नौकरियों में भ्रष्टाचार को खत्म किया  है। हरियाणा में मेडिकल के क्षेत्र में बेहतरीन काम किया है  पूरे हरियाणा को विकसित करने का काम बीजेपी ने किया है। मनोहर लाल ने 8 मेडिकल कॉलेज बनाये है 10 साल में हरियाणा को विकसित किया है। एक परिवार आता भ्रष्टाचार फैलता था। एक परिवार आकर  भाई भतीजावाद करता था  पहले मुख्यमंत्री रोहतक का होता था,पहली बार पूरे हरियाणा को मुख्यमंत्री मिला था। करनाल की सीट ही मुख्यमंत्री की सीट रहेगी।
करनाल का विधायक ही मुख्यमंत्री बनेगा,कांग्रेस के नेता पाकिस्तान को सम्मान देने की कहते हैं POK भारत का है रहेगा हम इसको लेकर रहेंगे। प्रधानमंत्री ने देश को समृद्ध बनाया है। हर घर जल देने का काम पीएम मोदी ने किया है  पीएम मोदी ने घर-घर सिलेंडर पहुंचा है पीएम ने देश में आतंकवाद को खत्म किया है पीएम मोदी ने धारा 370 को समाप्त किया है ।
उन्होंने कहा कि असम से कश्मीर तक तिरंगा लहरा रहा है। हमने देश की अर्थव्यवस्था को सुधार है। कांग्रेस ने 70 साल से राम मंदिर का मामला लटका कर रखा था । कांग्रेस वाले रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा पर भी नहीं आए। कांग्रेस को वोट बैंक की चिंता है। कांग्रेस में किसानों का बजट 22000 करोड़ था। हमने किसानों का बजट 125000 करोड़ किया है। मनोहर लाल ने किसानों को MSP दिया है करनाल को स्मार्ट सिटी बनाया गया है। मनोहरलाल ने पानीपत में म्यूजियम बनाया,कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगी है। कोरोना वैक्सीन से देश को सुरक्षित किया है
विपक्ष महामारी में भी राजनीति करता है इंडी-गठबंधन में प्रधानमंत्री का चेहरा कौन है। कांग्रेस के पास ना नेता है ना नीति,कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की राजनीति की है, देश को पाकिस्तान को जवाब देने वाला प्रधानमंत्री चाहिए.
देश को UCC लाने वाला प्रधानमंत्री चाहिए। देश को मजबूत सरकार और प्रधानमंत्री चाहिए। मोदी का नारा देश के विकास और विश्वास का नारा है।
नरेंद्र मोदी ने देश हित में काम किए हैं: सांसद कार्तिकेय शर्मा
270000 करोड रुपए हरियाणा के विकास में लगाए. हमारे मजबूत प्रत्याशी को आपका आशीर्वाद दीजिए।
इस मौके पर पहुंचे राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश हित में काम किए हैं और हरियाणा में मुख्यमंत्री के तौर पर मनोहर लाल ने बहुत विकास कार्य किए हैं जिसके चलते हरियाणा और पूरे देश में भारतीय जनता पार्टी को काफी समर्थन मिल रहा है और आने वाले समय में लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीत हासिल करके तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम भारत की जनता करने वाली है। कार्तिकेय शर्मा ने  करनाल पहुंचे अमित शाह का स्वागत करते हुए कहा कि हम हरियाणा की भूमि पर गृहमंत्री का स्वागत करते हैं और उनकों विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले लोकसभा चुनाव में हरियाणा में 10 के 10 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कमल खिलेगा और  नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री का काम हरियाणा वासियो के द्वारा  किया जायेगा।