Vijay Sales mega Monsoon Sale: यहां 50 प्रतिशत की छूट में मिल रहे जरूरी सामान

0
141
Vijay Sales mega Monsoon Sale: यहां 50 प्रतिशत की छूट में मिल रहे जरूरी सामान
Vijay Sales mega Monsoon Sale: यहां 50 प्रतिशत की छूट में मिल रहे जरूरी सामान
इस सेल में आपको 50 पर्सेंट का डिस्काउंट मिल रहा हैं। जो Vijay Sales प्लेटफॉर्म पर शुरू हुई है। जिसका आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से फायदा उठा सकते हैं। आइए, जानें इस सेल के बारे में विस्तार के साथ।

बैंक ऑफर्स का मिल रहा तगड़ा फायदा

Vijay Sales के दौरान आप यूजर्स को बैंक ऑफर्स का भी लाभ उठाने को मिल रहा हैं। जहां आपको HDFC, Yes और OneCard आदि बैंक कार्ड्स पर मैक्सिमम 7.5 पर्सेंट का डिस्काउंट मिल सकता है। इस सेल के दौरान कई आइटम्स को शामिल भी किया है, जो मानसून के इस मौसम में आपके बहुत काम आने वाले हैं। हालांकि इस सेल की आखिर डेट का ऐलान नहीं किया गया है।

मानसून के सेल के दौरान वॉशिंग मशीन, वॉशर ड्रायर, वॉटर प्यूरी फायर, हेयर ड्रायर, Air Fryers, गार्मेट स्टीमर और आयरन, डिह्यूमीडिफायर आदि को शामिल किया गया हैं। इन सभी आइटम को अलग-अलग प्राइस रेंज कैटेगरी में लिस्टेड किया गया हैं।

सैंडविच और टोस्टर भी हुआ सस्ता

इस सेल के दौरान सैंडविच और टोस्टर मेकर भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। जिसकी शुरुआती कीमत 1199 रुपये है। इनकी मदद से आप आसानी से नाश्ता तैयार कर सकते हैं।

वॉटर गीजर हुआ सस्ता

विजय सेल्स पर वॉटर गीजर अभी से सस्ते में बिक रहा हैं। क्योंकि कई जगह बारिश की वजह काफी ठंडा पानी आता है। ऐसे में छोटे बच्चें और बुजुर्गों को दिक्कत न हो इसलिए इसे खरीदारी के लिए उपलब्ध कराया गया हैं।