Maharashtra Politics, (आज समाज), मुंबई: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री के ऐलान को लेकर राज्य में हलचल तेज है। केंद्र की ओर से सीएम के ऐलान के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी (Vijay Rupani) को आब्जर्बर बनाया गया है और दोनों नेता आज मुंबई पहुंचेंगे। इस बीच विजय रुपाणी ने संकेत दिया है कि मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का होगा। रूपाणी और सीतारमण को बीजेपी के विधायकों ने आब्जर्वर नियुक्त किया है।
विधायक दल की बैठक आज या कल
बीजेपी विधायक दल की बैठक बुधवार को होगी और इस दौरान नए सीएम का ऐलान होगा। उधर विजय रूपाणी ने कहा है कि विधायक दल की मीटिंग आज या कल होगी। पार्टी के नेता गिरीश महाजन ने यह जानकारी दी है। इस बीच मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में अब भी बीजेपी की मीटिंग चल रही है। हालांकि इसका क्या एजेंडा है, इसका पता नहीं चल सका है। महायुति की अन्य दोनों सहयोगी पार्टियां भी आज बैठक करेंगी। अभी इसका समय तय नहीं है।
बीजपी ने जीती हैं सबसे ज्यादा 132 सीटें
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे पिछले महीने 23 नवंबर को आए थे और इसमें महायुति गठबंधन ने 230 सीटें जीती हैं। इसमें से बीजपी ने सबसे ज्यादा 132 सीटें अपने नाम की हैं। महायुति में भाजपा-शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) शामिल हैं। एनसीपी को 41 और शिवसेना को 57 सीटें मिली हैं। बहुमत के लिए 145 सीटें जरूरी हैं।
फडणवीस को कमान मिलने की संभावना
सूत्रों का कहना है कि 4 दिसंबर की सुबह 10 बजे विधान भवन के सेंट्रल हॉल में बीजेपी विधायक दल की मीटिंग होगी और इसमें नए सीएम का नाम तय किया जाएगा। वहीं पांच दिसंबर को शाम पांच बजे शपथ ग्रहण होगा। मुंबई के आजाद मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। देवेंद्र फडणवीस को कमान मिलने की पूरी-पूरी संभावना है। वहीं एनसीसी (अजीत पवार गुट) और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) से एक-एक डिप्टी सीएम होगा।
ये भी पढ़ें : Fengal: प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु को बाढ़ से निपटने के लिए दिया मदद का आश्वासन