• इंटरनेट का सही इस्तेमाल शिक्षा के लिए किया जाए तो बहुत बेहतरीन परिणाम मिल सकते हैं – डॉ. आर आर फूलिया

Aaj Samaj (आज समाज), Vijay International School Balana, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
विजय इंटरनेशनल स्कूल बलाना में आज से एक नए अध्याय की शुरुआत हुई। डॉ. राज रुप फूलिया ने अपने कर कमलों से डिजिटल तकनीक से युक्त क्लास रूम की शुरुआत की। उन्होने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की हम जिस युग में जी रहे हैं उसमें इंटरनेट का सही इस्तेमाल शिक्षा के लिए किया जाए तो बहुत बेहतरीन परिणाम मिल सकते हैं । उन्होंने अपने जीवन के कठिन दिनों में कैसे मेहनत की उसका भी अनुभव शेयर किया ।

डॉ. साहब ने बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि मैं रिटायरमेंट के बाद 70 वर्ष की उम्र में भी तेरह भाषाओं में गाना गा सकता हूं तो आप सभी बच्चे अपनी हॉबी या अभिरुचि को निखार सकते है। डॉ. फूलिया ने बताया वो अपने गांव के प्रथम आईएएस ऑफीसर बने जबकि उस समय समाज एवं गांव में ज्यादा जानकारी का अभाव था। विद्यार्थियों ने उनके कहे एक-एक शब्द को सुना और अपने जीवन में अपनाने की शपथ भी ली और तालियां बजा कर स्वागत किया। इस आयोजन के अध्यक्ष संस्थान संरक्षक महेंद्र सिंह ने आये हुए अतिथि का स्मृति चिन्ह के साथ आभार व्यक्त किया।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. एस.एस. यादव ने मंच एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित किया तथा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा चेयरमैन विजय यादव टूमना के शिक्षा के छेत्र में किये कार्य एवं उनके विजन को साझा किया। भविष्य में यह स्कूल नाम के अनुरूप देश-विदेश में विख्यात होगा। यहां पढ़ने वाला हर विद्यार्थी कामयाब बने इसका प्रयास जारी है। स्कूल परिसर में उच्च कोटी की सुविधाओं के लिए कटिबद्ध हैं। इस कार्यक्रम में सभी विद्यार्थीगण, शिक्षकगण एवं स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Haryana Central University : हकेवि में संकाय संवर्धन कार्यक्रम का हुआ समापन