Vijay International School Balana : विजय इंटरनेशनल स्कूल बलाना में हुआ विज्ञान प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

0
180
विजय इंटरनेशनल स्कूल बलाना में हुआ विज्ञान प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन
विजय इंटरनेशनल स्कूल बलाना में हुआ विज्ञान प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

Aaj Samaj (आज समाज),Vijay International School Balana,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: विजय इंटरनेशनल स्कूल, बलाना (महेंद्रगढ़) में विज्ञान प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा छठी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर चेयरमैन विजय यादव (टूमना) ने बतौर मुख्य अतिथि ज्ञान और विद्या की देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्राचार्य डॉ. एस.एस. यादव विशिष्ठ अतिथि तथा उपप्राचार्य नत्थू सिंह ने अध्यक्ष के रूप में शिरकत की। चेयरमैन विजय यादव (टूमना) ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता में बच्चों को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इससे बच्चों में ज्ञान के साथ-साथ उत्साह व आत्मविश्वास बढ़ता है।

शिक्षा के साथ-साथ अतिरिक्त गतिविधियां बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यावश्यक है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्कूल के छात्रों का विज्ञान में रुचि और ज्ञान को बढ़ावा देना है। इस प्रतियोगिता में बहुत से विषयों पर प्रश्न पूछे गए जिसमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित आदि शामिल थे। छात्रों ने इन प्रश्नों का सही उत्तर देने के लिए अपनी ज्ञान का परीक्षण किया। प्रतियोगिता में छात्रों ने अपने वैज्ञानिक गुणों को प्रदर्शित किया और अपने साथियों के साथ मनोरंजन भी किया। जिसमे पहले पायदान पर गौतम, दिपिका, प्रियांशु, खुशी, पलक रहे तथा दूसरे पायदान पर मुस्कान, नित्तू, निधि, नेहा, यश तथा पार्थ रहे। प्रतियोगिता के समापन के बाद, विजेताओं को पुरस्कृत किया गया और सभी उपस्थित छात्रों को प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर को-ऑर्डिनेटर सूर्या, कर्मवीर, हरपाल, कृष्णा मैडम, मुनेश, अंजू, मुस्कान सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

प्राचार्य डॉ. एस.एस. यादव ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए बताया की इस प्रकार की प्रतियोगिता बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।

Connect With Us: Twitter Facebook