नई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा नेता विजय गोयल ने आॅड ईवन का विरोध करने के लिए गलत नंबर की कार लेकर सड़क पर निकले जिसकी वजह से पुलिस ने उनका चालान काटा। वह अपने घर से ईवन नंबर वाले दिन आॅर्ड नंबर की गाड़ी लेकर निकले थे। बता दें कि दिल्ली में आज से आॅर्ड-ईवन शुरू हो गया है और सिर्फ ईवन नंबर की गाड़ी पर ही सुबह आठ बजे से शाम आठ बजे तक यात्रा कर सकते हैं। दिल्ली में सम-विषम योजना सुबह आठ से शाम आठ बजे तक लागू रहेगी। रविवार को यह नियम लागू नहीं होगा। वाहन के आखिरी नंबर से तय होगा कि वह सड़क पर आ सकता है या नहीं। यदि गाड़ी का आखिरी नंबर 1, 3, 5, 7, 9 है तो यह 5, 7, 9, 11, 13, 15 नवंबर को सड़क पर चल सकती है। जबकि 2, 4, 6, 8 नंबर वाले वाहन 4, 6, 8, 10, 12 और 14 नवंबर को सड़कों पर चल सकेंगे।