इशिका ठाकुर,करनाल :
विजय दिवस को लेकर किसानों, मजदूरों में भारी उत्साह, देशभर में विजय दिवस मनाने को लेकर बैठकों का दौर जारी।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने कहा कि आने वाली 19 नवंबर को देश भर में विजय दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गत 14 नवंबर को दिल्ली स्थित रकाबगंज गुरुद्वारा में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित की गई बैठक में उक्त निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम में मोर्चा से जुड़े सभी किसान संगठन हिस्सा ले रहे है। गौरतलब है कि गत 19 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनो कृषि कानूनों को वापिस लेने की घोषणा की थी।
किसान पंचायत का आयोजन
जिसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देशभर में यह दिवस मनाने का यह फैसला लिया गया है। विजय दिवस को लेकर किसानों, मजदूरों में भारी उत्साह है। जिसको लेकर देशभर में बैठकों का आयोजन कर विजय दिवस को सफल बनाने की रणनीतियां तय की जा रही है। बैठको का आयोजन करने का लगातार सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले को लेकर आज करनाल स्थित जाट धर्मशाला में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें निर्णय लिया गया कि संयुक्त किसान मोर्चा के निर्णय के मुताबिक आने वाली 19 नवंबर को करनाल स्थित महात्मा गांधी चौक पर सभी किसान संगठन एकत्रित होकर विजय दिवस मनाऐंगे। किसान नेता रतनमान ने बताया कि विजय दिवस को गांवों, शहरों, कस्बों आदि में भी अपनी-अपनी सुविधा अनुसार भी मनाया जा सकता है। विजय दिवस पर मिठाई बांटकर, जुलूस निकालकर, गोष्ठी व ट्रैक्टर रैली निकालकर भी मनाया जा सकता है। इसके अलावा सायंकाल को भी मोमबत्तियां व घर के बाहर दीप जलाकर भी मनाया जाएगा। भाकियू अध्यक्ष रतनमान ने किसानों व मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि 19 नवंबर को विजय दिवस को धूमधाम से मनाया जाएं।
इस अवसर पर कई किसान नेता मौजूद रहें
इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान सभा अध्यक्ष बीर सिंह लाठर, भाकियू प्रवक्ता सुरेन्द्र सांगवान, सी.आई.टी.यू से जोगा सिंह, किसान नेता मेहताब कादियान, भारतीय गन्ना किसान संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष जसबीर जैनपुर, सुनेहरा ढुल सहित कई किसान नेता मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें : रिटेल/होलसेल ड्रग विक्रेताओं की दुकानों पर कड़ी नजर रखें और रेड बढ़ाएं : डीसी अनीश
ये भी पढ़ें :राष्ट्रीय स्वयंसेवक सोनिया देवी को जिला श्रेष्ठ युवा पुरस्कार देकर किया सम्मानित
ये भी पढ़ें : गौड़ कॉलेज में ‘विश्व मधुमेह दिवस’ पर लगा स्वास्थ्य जांच शिविर