नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जवाहर नवोदय विद्यालय करीरा में प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना की अध्यक्षता में आज विज्ञान ज्योति फेज 3 कार्यक्रम प्रारंभ किया। इस मौके पर राजकीय महाविद्यालय उन्हानी के सहायक प्रोफेसर दिनेश कुमार ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान हम सोचते हैं उतना कठिन नहीं है। अगर विज्ञान को हम गतिविधियों द्वारा समझे तो विज्ञान बहुत आसान है। उन्होंने इस मौके पर छात्राओं से अनेक गतिविधियां करवाई तथा स्वयं भी उदाहरण प्रस्तुत किए।
छात्राओं के लिए विज्ञान ज्योति कार्यक्रम शुरू
इन गतिविधियों से छात्राओं को प्रोत्साहन मिला। प्राचार्य राजीव कुमार सक्सेना ने कहा कि सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान शुरू किया गया है, वैसे ही नवोदय विद्यालय समिति द्वारा विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में छात्राओं को आगे लाने के लिए विज्ञान ज्योति कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत प्राचार्य ने विज्ञान ज्योति कक्षा 12वीं की छात्राओं को नीट व जेई की तैयारी के लिए पुस्तकें वितरित की ।
यह भी पढ़ें : यादव धर्मशाला में हुई भूतपूर्व सैनिक विकास संघ की बैठक
यह भी पढ़ें : इंद्री में लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के मुखिया राजकुमार सैनी के बिगड़े बोल
Connect With Us: Twitter Facebook