आज समाज डिजिटल,कनीना:
विजिलेंस गुडग़ांव की टीम ने आज कनीना थाने में तैनात एक सब इंस्पेक्टर को 15000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मिली जानकारी मुताबिक सिटी मजिस्ट्रेट नारनौल डॉक्टर मंगलसेन ड्यूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में विजिलेंस गुडगांव के निरीक्षक रणवीर सिंह उप निरीक्षक नरेश कुमार उप निरीक्षक धर्मवीर की टीम ने धर्म सिंह पुत्र उमराव सिंह वासी कोका की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उपरोक्त रिश्वतखोर थानेदार को गिरफ्तार किया।
मुलजिम निकालने के नाम पर मांगे थे 30000
सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार करेड़ा थाना में दर्ज 62 नंबर मुकदमे में जो भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 452, व 506 के तहत दर्ज था में मुलजिम निकालने के नाम पर 30000 की मांग की गई थी। इस हजार में से आज 15000 जब रिश्वतखोर थानेदार ले रहा था तब उसे विजिलेंस विभाग की टीम ने रंगे हाथों काबू करने में कामयाबी हासिल की। विजिलेंस विभाग के निरीक्षक रणवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए थानेदार के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, पानीपत थर्मल में 3 दिन का कोयला
ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन
ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग
ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े