Aaj Samaj (आज समाज), Vigilance Report Stir, नई दिल्ली: दिल्ली की केजरीवाल सरकार एक और सीबीआई जांच के घेरे में आती नजर आ रही है। दरअसल, सतर्कता विभाग ने दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में नकली दवाएं होने की बात कही है। विभाग ने इस संबंध में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को रिपोर्ट सौंपी है और वीके सक्सेना ने मामले की जांच करवाने का मुख्य सचिव नरेश कुमार को निर्देश दिया है। उपराज्यपाल ने यह भी कहा है कि मामले की जांच सीबीआई से कराएं।

  • सरकारी अस्पतालों में नकली दवाएं होने के आरोप
  • उपराज्यपाल ने दिया जांच करवाने का निर्देश
  • केजरीवाल नकली दवाओं के व्यापारी : भाजपा

शराब नीति मामले में पहले ही घिरी है दिल्ली सरकार

बता दें कि दिल्ली की नई शराब नीति मामले में पहले ही दिल्ली सरकार घिरी हुई है। ताजा मामले पर भाजपा की तरफ से मनोज तिवारी और वीरेंद्र सचदेवा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा है। दोनों नेताओं ने आरोप लगाए हैं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नकली दवाओं के व्यापारी है। उनका सब कुछ नकली है। वहीं, वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं के भ्रष्टाचार के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं। ये पार्टी पैसे की भूखी है।

लाखों मरीजों को दी जा रही हैं नकली दवाएं : उपराज्यपाल

उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्य सचिव को लिख लेटर में कहा है कि ये नकली दवाएं दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में लाखों मरीजों को दी जा रही हैं और शायद मोहल्ला क्लीनिक्स में भी बांटी जा रही है। उन्होंने दवाओं की खरीद में किए जा रहे खर्च पर चिंता जताई और दावा किया दूसरे राज्यों के सप्लायर और मैन्युफैक्सरर भी इस धांधली में शामिल हैं। सक्सेना ने विजिलेंस डिपार्टमेंट की रिपोर्ट के हवाले से कहा कि सरकारी लैबोरेटरी में जो 43 सैंपल भेजे गए थे, उनमें से तीन सैंपल क्वालिटी टेस्ट में फेल हो गए हैं, जबकि 12 रिपोर्ट अभी आनी बाकी हैं। इसके अलावा प्राइवेट लैब को जो 43 सैंपल दिए गए थे, उनमें से पांच सैंपल क्वालिटी पर खरे नहीं उतरे।

ईडी ने सीएम केजरीवाल को भेजा नया समन

आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को नया समन जारी कर तीन जनवरी को पेश होने को कहा है। इससे पहले केजरीवाल को दो नवंबर और 21 दिसंबर को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उन्होंने एजेंसी के सामने पेश होने से इनकार कर दिया था। केजरीवाल फिलहाल विपश्यना के लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: 

Connect With Us: Twitter Facebook