प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
ओवरलोड ट्रकों को निकलवाने के नाम पर अवैध वसूली डीटीओ के नाम की जा रही थी। करनाल विजिलेंस की टीम ने 40 हजार रुपये लेते पंसारी बाजार निवासी अंकित को पकड़ा। उसके साथी गांधीधाम कालोनी निवासी नीरज व लवली को भी गिरफ्तार किया गया। कोर्ट से लवली को न्यायिक हिरासत में भेजा गया। नीरज व अंकित को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया। डीटीओ डा. सुभाष चंद्र से बात नहीं हो पाई। उनका मोबाइल फोन नंबर बंद था।
ओवरलोड ट्रक निकलवाने के नाम पर 50 हजार रुपये मांगे
उत्तर प्रदेश के शामली निवासी व्यक्ति ने आनलाइन शिकायत विजिलेंस मुख्यालय भेजी थी। उसने कहा कि उससे ओवरलोड ट्रक निकलवाने के नाम पर 50 हजार रुपये मांगे जा रहे हैं। जो डीटीओ व एक इंस्पेक्टर के नाम से लिया जा रहा है। मामले की स्थानीय विजिलेंस से जांच न कराई जाए। जिस पर करनाल विजिलेंस के इंस्पेक्टर सचिन के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
जेल चुंगी के पास से अंकित को शिकायतकर्ता से 40 हजार रुपये लेते पकड़ा। आरोपी के साथ लवली भी था। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद बाईपास रोड से नीरज को पकड़ा। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि यह गाड़ियों को निकलवाने के लिए नौ से 15 हजार रुपये तक वसूलते थे।
ये भी पढ़ें : बिक रहीं मिलावटी मिठाई, आप भी रहें सावधान