चंडीगढ़ (आज समाज)। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने •ाूरा कोहना बहुउद्देशीय सहकारी स•ाा में तैनात सहकारिता इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह से एक लाख 90 हजार रुपये की बेहिसाबी राशि बरामद की है। इस कर्मचारी को बीते दिन 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया था। ब्यूरो के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को आज अदालत में पेश किया गया और अदालत ने आगे की पूछताछ के लिए उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर •ोज दिया है।
उन्होंने आगे कहा कि आरोपी की तलाशी के दौरान विजिलेंस ब्यूरो की टीम द्वारा एक लाख 90 हजार रुपये बरामद किए गए, लेकिन वह इस राशि के स्रोत को जायज नहीं ठहरा सका। इंस्पेक्टर ने शिकायतकर्ता वरिंदर सिंह निवासी तरनतारन से सहकारी स•ाा को बहाल करने के लिए डेढ़ लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी, जिसे सरकारी फंडों के दुरुपयोग के आरोपों के कारण •ांग कर दिया गया था।
इसके अलावा, आरोपी ने इस संबंध में जालंधर स्थित संयुक्त रजिस्ट्रार सहकारी स•ााओं से मिलने के बहाने 15 हजार रुपये की मांग की थी। इसके बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने उसे 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए मौके पर ही रंगे हाथों पकड़ लिया था।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…