Punjab News:विजिलेंस ब्यूरो ने डीड राइटर, स्टांप वेंडर को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

0
116
विजिलेंस ब्यूरो ने डीड राइटर, स्टांप वेंडर को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार
विजिलेंस ब्यूरो ने डीड राइटर, स्टांप वेंडर को रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ (आज समाज )। पंजाब विजीलेंस ब्यूरो ने प्रदेश में •ा्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे अ•िायान के तहत गुरुवार को डीड राइटर सु•ााष चंद्र और उसके •ााई रमेश चंद्र अष्टाम फरोश को, नरोट जैमल सिंह, जिला पठानकोट से तहसीलदार, नरोट जैमल सिंह की ओर से 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगने और लेने के लिए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। गांव तलूर में आरोपियों के घर की तलाशी के दौरान विजिलेंस टीम ने 8 लाख 90 हजारा रुपए बरामद किए, जिसके संबंध में आरोपियों की ओर कोई संतोषजनक विवरण नहीं पेश किए जा सके।

इस संबंध में जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त व्यक्तियों को पठानकोट जिले के गांव कोहलियां निवासी सुखवीर पाल की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया और अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उक्त आरोपी ने नायब तहसीलदार नरोट जैमल सिंह की ओर से उसके प्लाट की रजिस्ट्री करवाने के लिए 30 हजार रुपए की मांग की थी।

प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की शुरुआत जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने दोनों आरोपियों को दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में •ा्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को शुक्रवारा को अदालत में पेश किया जाएगा और आगे की जांच जारी है।