Vigilance Bureau arrested Patwari taking bribe of Rs 5 thousand:विजिलेंस ब्यूरो ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

0
279
विजिलेंस ब्यूरो ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार
विजिलेंस ब्यूरो ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

विजिलेंस ब्यूरो ने 5 हजार रुपए रिश्वत लेते पटवारी को किया गिरफ्तार

चंडीगढ़ (आज समाज )। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने प्रदेश में •ा्रष्टाचार के विरुद्ध चल रहे अ•िायान के तहत जिला लुधियाना के रायकोट में तैनात एक माल पटवारी जसप्रीत सिंह को 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त राजस्व अधिकारी को मुख्यमंत्री की •ा्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर गुरसेवक सिंह निवासी ग्रीन सिटी, रायकोट की ओर से दर्ज करवाई शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त पटवारी ने अपने निजी सहायक लाडी के माध्यम से जमीन के इंतकाल के लिए 5 हजार रुपए की अवैध राशि वसूली है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि जांच के दौरान शिकायत में लगाए गए आरोप सही पाए गए क्योंकि जुबानी सबूतों और घटना की वीडियो रिकार्डिंग ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेने का आरोप को साबित कर दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर उक्त पटवारी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के लुधियाना रेंज पुलिस स्टेशन में •ा्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी पटवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मंगलवार को उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। इस मामले संबंधी आगे की जांच जारी है।

  • TAGS
  • No tags found for this post.