Vigilance Bureau arrested assistant sub-inspector on charges of taking bribe:रिश्वत लेने के आरोप में सहायक सब-इंस्पेक्टर को विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार किया

0
192
रिश्वत लेने के आरोप में सहायक सब-इंस्पेक्टर को विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार किया
रिश्वत लेने के आरोप में सहायक सब-इंस्पेक्टर को विजिलेंस ब्यूरो ने गिरफ्तार किया

चंडीगढ़ (आज समाज)। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने पुलिस स्टेशन डिवीजन नं. 5 लुधियाना शहर में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (एएसआई) चरणजीत सिंह को दो लाख 70 हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि उक्त एएसआई ने अपने खिलाफ •ा्रष्टाचार का मामला दर्ज होने के बाद ब्यूरो के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि लुधियाना बस स्टैंड, जवाहर नगर कैंप के पास स्थित होटल ताज के मालिक कमलजीत आहूजा द्वारा मुख्यमंत्री की •ा्रष्टाचार विरोधी एक्शन लाइन पर दर्ज की गई शिकायत के आधार पर उक्त पुलिस कर्मी के खिलाफ पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त एएसआई उसके परिवार वालों के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 5 में दर्ज केस में आईपीसी की धारा 307,379-बी जोड़ने की धमकी देकर उससे रिश्वत के रूप में 2 लाख 70 हजार रुपये पहले ही वसूल किए जा चुके हैं और अब और रिश्वत की मांग कर रहा है। प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की जांच के दौरान शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप सही पाए गए, जिसमें शिकायतकर्ता ने सबूत के तौर पर एएसआई को पेश किया। चरणजीत सिंह और उनके (शिकायतकर्ता) के बीच हुई बातचीत की रिकार्डिंग •ाी पेश की गई है।

प्रारं•िाक जांच में यह साबित हो गया कि एएसआई चरणजीत सिंह इस थाने के एसएचओ उसके नाम पर 2 लाख 70 हजार रुपये की रिश्वत ली गई थी और वह शिकायतकर्ता से अपना होटल बिना किसी परेशानी के चलाने के बदले में प्रति माह 2 लाख रुपये की रिश्वत देने के लिए •ाी कह रहा था। उन्होंने कहा कि इस जांच रिपोर्ट के आधार पर उक्त एएसआई चरणजीत सिंह के खिलाफ ब्यूरो पुलिस स्टेशन लुधियाना रेंज में •ा्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत पहले ही मामला दर्ज किया जा चुका है। प्रवक्ता ने बताया कि जांच के दौरान इस मामले में उक्त एसएचओ एवं अन्य कर्मचारियों की •ाूमिका की जांच की जाएगी।

  • TAGS
  • No tags found for this post.