इशिका ठाकुर,करनाल:
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरियाणा प्रांत का तीन दिवसीय प्रांत अधिवेशन गुरु द्रोणाचार्य की भूमि गुरुग्राम में सम्पन्न हुआ। इस अधिवेशन में हरियाणा प्रांत के सभी जिलों से कार्यकर्त्ताओं और प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में केन्द्रीय मंत्री श्रम एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव उपस्थित रहें। एबीवीपी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आशीष चौहान की विशेष उपस्थिति रही।
जिला संयोजक एसएफडी अभिषेक राणा
विशिष्ट अतिथि के तौर पर चेयरमैन हरेरा के. के. खंडेलवाल का रहना हुआ। प्रदर्शनी उद्घाटन में आर.एस.एस. के सह प्रांत संघचालक प्रताप सिंह मुख्यातिथि रहें। अभाविप के उत्तर क्षेत्र संगठन मंत्री आनंद श्रीवास्तव की विशेष उपस्थिति रही व विशिष्ट अतिथि के रुप में एन. पांडे उपस्थित रहें। आशीष चौहान एवं राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री प्रफुल्ल अकांत के विशेष भाषण हुए। विद्यार्थी परिषद के प्रांत के अधिकारियों ने खुले अधिवेशन के माध्यम से हरियाणा प्रदेश में आ रही छात्रों की शिक्षा संबंधी विभिन्न समस्याओं को पुरजोर तरीके से उठाया और सरकार को इन समस्याओं के समाधान के लिए चेताया।
अधिवेशन में भव्य शोभायात्रा भी निकाली गई। कार्यक्रम के दौरान नवीन प्रांत कार्यकारी परिषद की घोषणा हुई, जिसमें सोनीपत विभाग के करनाल से प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य परवीन डबास को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आयाम फार्माविजन का प्रांत संयोजक बनाया गया, वहीं करनाल जिला संयोजक एसएफडी अभिषेक राणा (आशू)को प्रांत संयोजक विद्यालय विद्यार्थी कार्य, करनाल सोशल मीडिया प्रमुख विवेक जायसवाल व डॉ प्रशांत श्रीवास्तव प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किए गए।
यह भी पढ़ें – अमृतपैक्स प्लस के तहत प्रधान डाकघर व भूषण कला में कार्यक्रम आयोजित
यह भी पढ़ें – महेंद्रगढ़ सदर थाना प्रभारी ने पशु व्यापारियों व ग्रामीणों के साथ की बैठक
यह भी पढ़ें : विकास कार्यों के बारे में समीक्षा बैठक आयोजित
Connect With Us: Twitter Facebook