आज समाज डिजिटल,नई दिल्ली:
फिलैनथ्रोपिक संस्था अपग्रैड फाउंडेशन ने अपनी विद्या शक्ति स्कॉलरशिप (वीएसएस) पहल की छत्रछाया में विद्या शक्ति चैंपियंस (वीएससी) की शुरुआत की है। इस योजना के तहत फाउंडेशन अगले पांच साल में 1 लाख पहली पीढ़ी की महिलाओं की कुशलता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा। यह एक अद्वितीय युवा-से-युवा सशक्तिकरण प्रोग्राम है जिसका उद्देश्य 20,000 युवा महिला कॉलेज छात्रों को चैंपियन के रूप में शामिल करना है जो अपने आसपास या क्षेत्रीय इलाकों से पहली पीढ़ी की महिला शिक्षार्थियों की पहचान करेंगे और उन्हें विद्या शक्ति स्कोलर के रूप में नामांकित करने में मदद करेंगे। ये चैंपियंस विद्या शक्ति स्कॉलर्स की पहचान करने, उन्हें ऑनबोर्ड लाने और सीखने के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने में सहायक होंगे। सोशल इंटर्नशिप पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की हालिया सलाह के अनुरूप, यह पहल महिला छात्रों को छोटे पैमाने के सामाजिक प्रभाव कार्यक्रमों को सीखने और प्रबंधित करने में मदद करेगी, जो बदले में उन्हें बड़े सामाजिक परिवर्तन प्रक्रियाओं में भाग लेने के लिए तैयार करेगी। कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद चैंपियंस को प्रमाण पत्र मिलेगा।
यह भी पढ़ें महादेव की आराधना से मिलता है मोक्ष
यह भी पढ़ें हनुमान जी ने भक्तों से जुड़ा शनिदेव ने दिया था वचन
ये भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या के दिन दुर्लभ संयोग
ये भी पढ़ें : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ