पठानकोट : विद्या एजुकेशन सोसाइटी लर्निंग ड्राइविंग लाईसेंस बनाने के लिए कैंप आयोजित किया

0
473

राज चौधरी, पठानकोट :
विद्या एजुकेशन सोसाइटी की तरफ से प्रधान विजय पासी की अध्यक्षता में एवलन गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए कैंप लगाया गया। कैंप के दौरान सोसायटी के पदाधिकारियों की तरफ से स्कूल की छात्राओं के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने संबंधित फार्म भरे गए और डॉ. एमएल अत्री की तरफ से मेडिकल किया गया। इस दौरान छात्राओं को ड्राइविंग लाइसेंस  के फायदे भी बताए गए। प्रधान विजय पासी ने बताया कि सोसाइटी की तरफ से एवलन स्कूल में कैंप लगाकर 20 छात्राओं के ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने संबंधी फार्म भर कर सभी औपचारिकताएं पूरी की गई हैं अब इन छात्राओं का ट्रांसपोर्ट कार्यालय में ट्रैफिक रूल संबंधी टेस्ट के बाद लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस किसी भी छात्रा ने अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना है। वह आधार कार्ड की कॉपी, डेट आॅफ बर्थ का सर्टिफिकेट, दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और सरकारी फीस लेकर सोसायटी के पदाधिकारियों से संपर्क कर सकते हैं। इस मौके पर डॉ. एमएल अत्री, प्रिंसिपल मनजीत मल, मैडम सीमा, शिखा, रुबीना, वैशाली आदि मौजूद थे।