Vidya Education Society News समाज सेवकयुवराज कुंद्रा ने विद्या एजुकेशन सोसायटी को 11 हजार रुपए धनराशि की भेंट

0
433
Vidya Education Society News

Vidya Education Society News समाज सेवकयुवराज कुंद्रा ने विद्या एजुकेशन सोसायटी को 11 हजार रुपए धनराशि की भेंट

राज चौधरी , पठानकोट

Vidya Education Society News : विद्या एजुकेशन सोसायटी की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें युवराज कुंद्रा ने समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों हेतु 11 हजार रूपए की सहायता राशि भेंट की । इस अवसर पर युवराज कुंद्रा ने कहा कि समिति द्वारा निस्वार्थ भाव से समाज सेवा की जा रही है तथा बेटियों को शिक्षा ग्रहण करवाने हेतु अहम योगदान दिया जा रहा है जोकि सराहना का कार्य है ।

समय-समय पर इस कार्य में अपना योगदान देगे

उन्होंने कहा कि हर किसी को समाज सेवा करनी चाहिए तथा वह भी समय-समय पर इस कार्य में अपना योगदान देगे । इस अवसर पर समिति अध्यक्ष विजय पासी ने युवराज कुंद्रा का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की सहायता करना है (Vidya Education Society News) तथा बेटियों को शिक्षा ग्रहण करवाना है । जिसके लिए सोसाइटी पिछले लंबे समय से कार्यरत है तथा इस कार्य में सोसायटी के साथ जुड़े सभी सदस्य अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं। इस मौके पर उषा पासी, प्रतिभा खोसला, अमित पुंज, डॉ.एम.एल अत्री, सविता अत्री, खुशी खोसला आदि उपस्थित थे। Vidya Education Society News

Read Also : Bappi Lahiri Passes Away : जानिए बप्पी लहरी के जीवन से जुड़ी अनसुनी बातें

Connect With Us : Twitter Facebook