Vidya Education Society News मेधावी छात्रा को 10 हजार रूपए की छात्रवृत्ति

0
374
Vidya Education Society News

Vidya Education Society News मेधावी छात्रा को 10 हजार रूपए की छात्रवृत्ति

राज चौधरी, पठानकोट :

Vidya Education Society News : विद्या एजुकेशन सोसायटी की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में एक मेधावी छात्रा को 10 हजार रूपए की छात्रवृत्ति बतौर उसके सेमेस्टर की फीस हेतु दी गई। इस दौरान जानकारी देते हुए अध्यक्ष विजय पासी ने बताया कि बीएससी ऑनर्स कर रही उक्त मेधावी छात्रा को इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण करवाने का बीड़ा सदस्य इशिता कोहली एवं रितु कोहली के सहयोग से सोसाइटी उठाया गया है तथा आज इन्हीं सदस्यों के सहयोग के साथ उसे उसके कोर्स के अंतिम सेमेस्टर की फीस हेतु 10 हजार रुपए दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि सोसाइटी को इस बात का गर्व है कि जिन भी छात्राओं की शिक्षा का खर्च उनके द्वारा उठाया जा रहा है, वह छात्राएं शिक्षा में अव्वल रहकर सोसाइटी एवं अपने परिवार का (Vidya Education Society News) नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि एक बेटी के पढ़ने से दो परिवार शिक्षित होते हैं इसलिए हर किसी को बेटियों को जरूर शिक्षा ग्रहण करवानी चाहिए तथा सोसाइटी भी इस नेक कार्य हेतु हमेशा तत्पर रहेगी।इस अवसर पर ऊषा पासी, प्रिंसिपल राममूर्ति शर्मा, (Vidya Education Society News) प्रतिभा खोसला, खुशी खोसला आदि उपस्थित थे।

Also Read : 20 में से 17 मुख्यमंत्री देने वाली मालवा बेल्ट पिछड़ी 

Connect With Us : Twitter Facebook