Vidya Education Society ने मेधावी छात्रा को 25 हजार की छात्रवृति दी

0
923
Vidya Education Society
राज चौधरी, पठानकोट:
Vidya Education Society : विद्या एजुकेशन सोसायटी की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में एक मेधावी छात्रा को 25 हजार रूपए की छात्रवृत्ति बतौर उसके सेमेस्टर की फीस हेतु दी गई। इस दौरान जानकारी देते हुए अध्यक्ष विजय पासी ने बताया कि उक्त मेधावी छात्रा को इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण करवाने का बीड़ा सदस्य इशिता कोहली एवं रितु कोहली के सहयोग से सोसाइटी उठाया गया है। तथा आज इन्हीं सदस्यों के सहयोग के साथ उसे उसके कोर्स के चौथे सेमेस्टर की फीस हेतु 25 हजार रुपए दिए गए हैं। (Vidya Education Society)
उन्होंने कहा कि सोसाइटी को इस बात का गर्व है कि जिन भी छात्राओं की शिक्षा का खर्च उनके द्वारा उठाया जा रहा है। वह छात्राएं शिक्षा में अव्वल रहकर सोसाइटी एवं अपने परिवार का नाम रोशन कर रही हैं। उन्होंने कहा कि एक बेटी के पढ़ने से दो परिवार शिक्षित होते हैं। इसलिए हर किसी को बेटियों को जरूर शिक्षा ग्रहण करवानी चाहिए तथा सोसाइटी भी इस नेक कार्य हेतु हमेशा तत्पर रहेगी।
इस अवसर पर  ऊषा पासी, राजीव खोसला, डॉक्टर एम. एल अत्री, अमित पुंज, प्रतिभा खोसला, खुशी खोसला, सतीश पासी आदि उपस्थित थे। (Vidya Education Society)

Aslo Read : CDS Bipin Rawat का आकस्मिक देहावसान समस्त राष्ट्र के लिए गहरा आघात : सुमन सैनी

Connect With Us:-  Twitter Facebook