पठानकोट : विद्या एजुकेशन सोसायटी ने मेधावी छात्रा को दी पांच हजार रुपए की छात्रवृत्ति

0
326

राज चौधरी, पठानकोट :
विद्या एजुकेशन सोसायटी की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में एक कॉलेज की मेधावी छात्रा को प्रोत्साहित करते हुए 5 हजार रुपए की छात्रवृत्ति बतौर उसके सेमेस्टर की फीस हेतु दी गई। इस अवसर पर अध्यक्ष विजय पासी ने बताया कि सोसायटी का मुख्य उद्देश्य बेटियों को शिक्षा ग्रहण करवाना है। तथा पिछले कई वर्षों से सोसाइटी जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाती आ रही है। जिसमें सोसायटी सदस्यों द्वारा अपना पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने खासतौर पर सोसायटी मेंबर इशिता कोहली और रितु कोहली का आभार व्यक्त किया है। जिनके द्वारा बेटियों को शिक्षा ग्रहण करवाने में अपना अहम योगदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक बेटी के पढ़ने से दो परिवार शिक्षित होते हैं इसलिए हर किसी को अपनी बेटियों को जरूर शिक्षा ग्रहण करवानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जो आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अपनी बेटियों को शिक्षा ग्रहण नहीं करवा पाते, उनकी मदद के लिए समाज के समर्थक लोगों को आगे आना चाहिए तथा सोसाइटी भी हमेशा बेटियों को शिक्षा ग्रहण करवाने हेतु तत्पर रहेगी। इस अवसर पर ऊषा पासी, सतीश पासी, करुणा पासी, प्रतिभा खोसला, डॉक्टर एम.एल अत्री, खुशी खोसला आदि उपस्थित थे।