पठानकोट : विद्या एजुकेशन सोसायटी ने दो छात्रों को वितरित की छात्रवृत्ति

0
325

राज चौधरी, पठानकोट :
विद्या एजुकेशन सोसाइटी पठानकोट की तरफ से प्रधान विजय पासी की अध्यक्षता में दो मेधावी छात्राओं को आठ हजार रुपए की छात्रवृत्ति भेंट कर प्रोत्साहित किया गया।
सोसाइटी प्रधान विजय पासी ने बताया कि सोसाइटी की तरफ से आज बीएससी आनर्स की छात्रा को 5 हजार रुपए और एमएससी की छात्रा को 3 हजार रुपए की छात्रवृत्ति भेंट कर प्रोत्साहित किया गया है ताकि ऐसी मेधावी छात्राओं से अन्य छात्राएं भी प्रोत्साहित होकर पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर अपने मां-बाप और पठानकोट शहर का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि सोसाइटी की तरफ से छात्राओं को पढ़ाई के साथ साथ समाज के जरूरतमंद लोगों को मासिक राशन देकर सहयोग किया जा रहा है ताकि आर्थिक तंगी के कारण कोई भूखा न सोए। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आर्थिक रूप से सक्षम लोग जरूरतमंद लोगों का सहयोग करने के साथ-साथ जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों को पढ़ाई करवाने के लिए आर्थिक सहयोग करें क्योंकि एक बेटी के शिक्षित होने से दो परिवार शिक्षित होते हैं। इस मौके पर प्रधान विजय पासी, उषा पासी, प्रतिभा खोसला, खुशी खोसला, डा. एमएल अत्री आदि उपस्थित थे।