पठानकोट: विद्या एजुकेशन सोसाइटी ने तीन Student को वितरीत की 8 हजार रुपए Scholarship

0
386
राज चौधरी, पठानकोट:
विद्या एजुकेशन सोसाइटी की ओर से अध्यक्ष विजय पासी की अध्यक्षता में कॉलेज एवं स्कूल की 3 मेधावी छात्राओं को 8 हजार रुपए की छात्रवृत्ति भेंट की गई । इस अवसर पर अध्यक्ष विजय पासी ने बताया कि सोसायटी का मुख्य उद्देश्य बेटियों को शिक्षा ग्रहण करवाना है तथा इसके लिए सोसाइटी पिछले 25 वर्षों से जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शिक्षा का पूरा खर्च उठाते आ रही हैं तथा उनके इन प्रोजेक्टों में सोसायटी के साथ जुड़े सदस्य अपना पूरा योगदान दे रहे हैं । उन्होंने बताया कि कनाडा में रहने वाले सोसाइटी सदस्य सुनील वर्मा के सहयोग के साथ अब उक्त छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित की गई है तथा यह छात्राएं शिक्षा में काफी होनहार भी हैं ।
उन्होंने बताया कि सोसाइटी को इस बात का गर्व है कि जिन भी छात्राओं की शिक्षा का खर्च सोसायटी द्वारा उठाया जाता है। वह शिक्षा में अव्वल रहकर अपने माता-पिता एवं सोसाइटी का नाम रोशन कर रही हैं । उन्होंने कहा कि समाज के समर्थ लोगों को जरूरतमंद परिवारों की बेटियों की शिक्षा का खर्च उठाना चाहिए तथा सोसाइटी भी हमेशा इस नेक कार्य हेतु तत्पर रहेगी । इस अवसर पर उषा पासी, प्रतिभा खोसला,खुशी खोसला, आरके खन्ना, डा.एम.एल अत्री, सुनीता अत्री आदि उपस्थित थे।