Aaj Samaj (आज समाज), Vidya Bharti Modern School,पानीपत : विद्या भारती मॉडर्न स्कूल की प्रिंसिपल मीनाक्षी द्वारा प्रार्थना के समय विद्यालय के बच्चों को पौधा-रोपण के बारे में जानकारी दी गई कि पेड़ पौधों का इन्सान और कुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। पेड़ इन्सान की जरूरत हैं जो हमें फल, फूल, छाया, लकड़ी और जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं। जितने ज्यादा पौधे लगेंगे, उतना पर्यावरण स्वच्छ एवं हरा भरा होगा। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि बारिश के दिनों में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। प्रार्थना के पश्चात विद्या भारती मॉडर्न स्कूल द्वारा खादी आश्रम, जीटी रोड, पानीपत के प्रांगण में स्कूल की डायरेक्टर निर्मल दत्त के मार्गदर्शन में स्कूल के स्टाफ, छात्रों तथा खादी आश्रम, पानीपत एवं भारतीय खादी ग्रामोद्योग संघ उत्तरी क्षेत्र, पानीपत के कार्यकर्ताओं द्वारा सामूहिक रूप से पौधा-रोपण किया गया।

पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी

इस अवसर पर निर्मल दत्त ने उपस्थित स्टाफ, कार्यकर्ताओं, विद्यार्थियों को अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि पौधे हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी हैं, क्योंकि ये कार्बनडाई आक्साईड एवं अन्य हानिकारक गैसों से उत्पन्न होने वाले प्रदूषण को अवशोषित करके आक्सीजन उत्सर्जित करते हैं, जिससे पर्यावरण में शुद्धता बनी रहती है। इस अवसर पर आम, नीम, अशोका जैसे अन्य कई प्रकार के पौधों का पौधारोपरण किया गया व सभी से हर वर्ष एक पौधा लगाने की प्रतिज्ञा भी करवाई गई।