ना स्क्रिप्ट, ना शर्त! Vidya Balan ने एक झटके में कह दिया ‘हां’, और ‘भूल भुलैया’ बन गई ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर!

0
86
ना स्क्रिप्ट, ना शर्त! Vidya Balan ने एक झटके में कह दिया ‘हां’, और ‘भूल भुलैया’ बन गई ऐतिहासिक ब्लॉकबस्टर!

आज समाज, नई दिल्ली : Vidya Balan: बॉलीवुड की दमदार अदाकारा विद्या बालन आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उनकी युनिक एक्टिंग और लीक से हटकर फिल्मों के लिए उनकी खास पहचान बनी हुई है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्होंने अपने करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक को बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही साइन कर लिया था?

मलयालम फिल्म का हिंदी रीमेक थी ‘भूल भुलैया’

विद्या बालन की सुपरहिट फिल्म ‘भूल भुलैया’ असल में एक मलयालम फिल्म ‘Manichitrathazhu’ का हिंदी रीमेक थी। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, शाइनी आहूजा, परेश रावल, राजपाल यादव, मनोज जोशी, रसिका जोशी, विनीत और असरानी जैसे दिग्गज कलाकार नजर आए थे।

विद्या बालन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि जब डायरेक्टर प्रियदर्शन ने उन्हें यह फिल्म ऑफर की, तो उन्होंने बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही तुरंत हां कह दिया था।

स्क्रिप्ट पढ़े बिना ही साइन कर ली थी फिल्म 

विद्या ने बताया, ‘मैं प्रियदर्शन सर से मिलने गई थी। वह उस वक्त सनी देओल के साथ एक विज्ञापन की शूटिंग कर रहे थे। उन्होंने मुझसे मिलने के लिए सेट पर आने को कहा। मैंने ओरिजिनल फिल्म देखी थी और उसमें शोभना का काम मुझे बहुत पसंद आया था, लेकिन यह फिल्म इतनी डरावनी थी कि मैंने इसे दोबारा नहीं देखा।’

प्रियदर्शन ने जब विद्या बालन को फिल्म ऑफर की, तो वह हैरान रह गईं और बिना स्क्रिप्ट पढ़े ही फिल्म के लिए हां कह दिया। ‘यह शायद मेरी सबसे छोटी मीटिंग थी और किसी फिल्म के लिए हां कहने में सबसे कम समय लिया था।’ विद्या की इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में शामिल कर दिया।

भूल भुलैया 3 में भी किया कमाल 

पिछले साल दीपावली के मौके पर ‘भूल भुलैया 3’ रिलीज की गई थी, जिसमें विद्या बालन ने एक बार फिर मंजुलिका के रूप में वापसी की। इस बार मेकर्स ने जबरदस्त ट्विस्ट के साथ कहानी को और दिलचस्प बना दिया था,

जिसकी वजह से यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म में उनके साथ माधुरी दीक्षित ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी। इस फ्रैंचाइजी ने जहां विद्या बालन के करियर को नई ऊंचाइयां दीं, वहीं कार्तिक आर्यन को भी खास पहचान दिलाने में मदद की।

क्या ‘भूल भुलैया 4’ की बनेगी प्लानिंग?

‘भूल भुलैया’ फ्रैंचाइजी की जबरदस्त सफलता को देखते हुए अब फैंस ‘भूल भुलैया 4’ की उम्मीद कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है, तो एक बार फिर विद्या बालन का मंजुलिका अवतार देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की 5 ब्लॉकबस्टर फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, ‘छावा’ को लेकर जबरदस्त क्रेज!