Viduthalai Part 2: विजय सेतुपति की इस कॉलीवुड फिल्म ने पहले ही दिन अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को दे दी पटखनी

0
69
Viduthalai Part 2: विजय सेतुपति की इस कॉलीवुड फिल्म ने पहले दिन ही अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को दी पटखनी
Viduthalai Part 2: विजय सेतुपति की इस कॉलीवुड फिल्म ने पहले दिन ही अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' को दी पटखनी

South Superstar Vijay Sethupathi, (आज समाज), चेन्नई: तेलुगू फिल्मों के लिए काम करने वाले भारतीय फिल्म अभिनेता की फिल्म ‘पुष्पा 2’ रिलीज होने के बाद से बॉक्स आफिस पर धमाल मचा रही थी, लेकिन अब 500 करोड़ी कॉलीवुड की नई फिल्म ने ओपनिंग डे पर ही ‘पुष्पा 2’ को पटखनी दे डाली है। यह है साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति (South Superstar Vijay Sethupathi) की फिल्म ‘विदुथलाई पार्ट 2’ (Viduthalai Part 2)। गुरुवार को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन ही 7 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।

50 करोड़ रुपए के बजट में बनी है मूवी

रिपोर्ट के अनुसार ‘विदुथलाई पार्ट 2’ पिछले साल रिलीज हुई ‘विदुथलई पार्ट 1’ का सीक्वल है और वेत्रिमारन के डायरेक्शन में लगभग 50 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस मूवी को बॉक्स आफिस पर दर्शकों व क्रिटिक्स का खासा प्यार मिल रहा है। वेत्रिमारन के अलावा इस फिल्म में विजय सेतुपति के साथ मंजू वारियर और सूरी मुथुचामी भी नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इसमें गौतम वासुदेव मेनन भवानी श्री, सोरी, और अनुराग कश्यप जैसे मशहूर कलाकार दिख रहे हैं।

‘विदुथलाई पार्ट 2’ ने पहले दिन कमाए इतने रुपए

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘विदुथलाई पार्ट 2’ ने पहले दिन 6.6 करोड़ रुपए कमाए हैं। वहीं तेलुगु वर्जन में इस फिल्म ने पहले दिन 40 लाख रुपए की कमाई की है। इस तरह ‘विदुथलाई पार्ट 2’ पहले दिन बॉक्स आफिस पर 500 करोड़ की ‘पुष्पा 2’ को भी पटखनी दे डाली है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले दिनों में यह मूवी कितनी कमाई करेगी।

जानिए ‘पुष्पा 2’ का पहले दिन का कलेक्शन

बता दें कि ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और पहले दिन इसने 164.25 करोड का कलेक्शन किया था। वहीं फर्स्ट वीक में यह भारत में 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई थी। दूसरे दिन ‘पुष्पा 2’ की कमाई 93.8 करोड़ और तीसरे दिन 119.25 करोड़ रही है। 16वें दिन यानी 20 दिसंबर को इस फिल्म ने 13.75 करोड़ की अर्निंग की है। इसके बाद इसकी कुल कलेक्शन 1004.35 करोड़ हुई है। वहीं दुनिया भर में ‘पुष्पा 2’ ने 1500 करोड़ से ज्यादा की कलेक्शन की है।

वनवास भी रिलीज, नहीं मिला पहले दिन खास रिस्पांस

हिंदी सिनेमा के जाने-माने कलाकार नाना पाटेकर और ‘गदर’ से अपना करियर शुरू करने वाले उत्कर्ष शर्मा की फिल्म ‘वनवास’ भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह मूवी पहले दिन खास कमाई नहीं कर सकी है। यह फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हुई और पहले दिन इसने मात्र 60 लाख रुपए कमाए हैं। ‘पुष्पा 2’ का अब भी हिंदी बेल्ट में क्रेज है और इसी वजह से ‘वनवास’ को रिस्पांस नहीं मिल रहा है।

यह भी पढ़ें : Bhojpuri Dance Video: जब Rani Chatterjee ने घाघरा चोली में लचकाई कमर, जोरदार ठुमके से लूटा यूपी बिहार