बेगुसराय। भाजपा के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह फोन पर एसपी को धमकाने को लेकर सोशल मीडिया में चर्चा में है। उनका एसपी को धमकाने का वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में बेगुसराय से सांसद गिरिराज सिंह कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक पर बरसते दिख रहे हैं। दरअसल मामला एक व्यक्ति की मौत का है। इस पर मंत्री गिरिराज खराब कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए पुलिस और अपराधियों की मिलीभगत का आरोप लगाया। कहा पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है। वह वीडियों में बोलते दिख रहे हैं कि पुलिस की दहशत खत्म हो गई है। वह एसपी फोन पर खरी-खरी सुनाते दिख रहे हैं।