Rohtak News: रोहतक के महम से भाजपा प्रत्याशी के विरोध का वीडियो वायरल

0
177
रोहतक के महम से भाजपा प्रत्याशी के विरोध का वीडियो वायरल
Rohtak News: रोहतक के महम से भाजपा प्रत्याशी के विरोध का वीडियो वायरल

गांव सुंदरपुर में प्रचार करने के लिए गए थे भाजपा प्रत्याशी दीपक हुड्डा
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशियों का विरोध आम बात हो गई। भाजपा प्रत्याशियों का अधिकतर विरोध जाट बाहुल्य क्षेत्रों में हो रहा है। वहीं किसान भी भाजपा के खिलाफ कड़ा रूख अपनाएं हुए है। कृषि कानूनों को लेकर हुआ किसान आंदोलन भाजपा के गले की फांस बन गया है। लोकसभा चुनाव में भाजपा इसका खामियाजा भुगत चुकी है। लेकिन अभिनेत्री से सांसद बनी कंगना रनोट व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा हाल ही में दिए गए बयानों के कारण तीनों कृषि कानूनों का मुद्द फिर से गरमा गया। हालांकि कंगना रनोट बयान को अपनी नीजि राय बताकर माफी मांग चुकी है।

लेकिन इस बयानों से जाट और किसान वर्ग फिर से भाजपा के खिलाफ मुखर हो गया है। वहीं पहलवानों के यौन शोषण का मामला भी भाजपा के लिए जी का जंजाल बन चुका है। हरियाणा के लोग इन मामलों से संबंधित प्रश्न की प्रत्याशियों से पूछते है, जिनका जवाब देना भाजपा नेताओं को भारी पड़ जाता है। इसी कारण ग्रामीण भाजपा प्रत्याशियों के विरोध में उतर आते है। जिन जगहों पर भाजपा प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है उनमें एक नाम ओर जुड़ गया है। वह है महम से भाजपा प्रत्याशी दीपक हुड्डा का। दीपक हुड्डा भारतीय कब्बड्डी टीम ने कप्तान रह चुके है। इसलिए लोग खिलाड़ियों के यौन शोषण मामले को लेकर दीपक हुड्डा को घेर लेते है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

गत कुछ दिन पहले भाजपा प्रत्याशी दीपक हुड्डा प्रचार करने के लिए गांव सुंदरपुर पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनसे सवाल पूछे और कहा कि भाजपा द्वारा करवाए गए कामों को गिनवाए। विरोध का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो 19 सितंबर का बताया जा रहा है। हालांकि दीपक हुड्डा ग्रामीणों से कहते है कि वह बहस करने नहीं आए है। ग्रामीण सवाल पूछते हैं कि 2023-24 में हरियाणा का बजट 1 लाख 48 हजार 730 करोड़ रुपए था, लेकिन महम में कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ।

किसानों, पहलवानों व संरपचों पर बरसाई लाठियां

ग्रामीणों ने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों को और पहलवानों को लट्ठ मारे गए। सरपंचों पर लाठीचार्ज किया गया। एमएसपी देने का दावा करने वाली भाजपा ने 10 साल में इसे लागू क्यों नहीं किया। 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने की बात कहते हैं, तो 10 साल कहां थे, जब भी तो सिलेंडर बिक रहा था। पहले इन्होंने ऑनलाइन सब्सिडी दी। शुरूआत में 300-350 रुपए सब्सिडी थी, लेकिन अब वह डेढ़ रुपया रह गई। चुनाव के समय से मीठी गोली दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Maharashtra News: भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में एडल्ट फिल्म स्टार रिया बर्डे गिरफ्तार