सरेआम गोलियां चला कर बनाया वीडियो, व्हाट्सऐप स्टेटस पर लगा कर फैलाया भय, गिरफ्तार

0
373
Video made by firing openly
आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:
द्वारका जिला पुलिस के वाहन चोरी निरोधक दस्ते ने काला जठेड़ी गिरोह के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने एक मई को देर रात बिंदापुर इलाके में भय कायम करने के लिए सरेआम गोलियां चलाई थी। यही नहीं इसकी वीडियो बनाकर उसने अपने वाट्सएप स्टेटस पर भी डाल दिया था। गिरफ्तार आरोपितों में भानु शर्मा और शिवम कुमार शामिल है। इनकी निशानदेही पर गोली चलाने में प्रयुक्त रिवाल्वर, गोलियां और वर्ना कार बरामद की है। आरोपित भानु शर्मा बिंदापुर में जिम चलाता है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चैधरी ने बताया कि आकाश गहलोत नामक शख्स ने बिंदापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि इलाके में रहने वाले भानु नामक शख्स ने अपने साथी के साथ सरेआम लोगों को डराने के लिए गोलियां चलाई है। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू की। इसी दौरान पुलिस टीम को पता चला कि आरोपित ने अपनी इस हरकत का वीडियो वाट्सएप स्टेटस पर भी डाला हुआ है। जिला एएटीएस की टीम आरोपित की तलाश शुरू की। एक गुप्त सूचना पर इलाके से दबोच लिया। उसके साथ ही उसके एक सहयोगी को भी गिरफ्तार किया, जिसने वीडियो बनाई थी। उसके पास से वह मोबाइल भी बरामद हुआ।

ये भी पढ़ें : दोस्त को उतारा मौत के घाट फिर किए टुकड़े, कारण 25 हजार रुपये का लेनदेन

ये भी पढ़ें : बिजली संकट, तीन यूनिटों में उत्पादन बंद, बढ़ी मांग

ये भी पढ़ें : अंबाला में मिले हैंड ग्रेनेड का संबंध भी करनाल में पकड़े आतंकियों से जुड़े

Connect With Us: Twitter Facebook