Video giving opportunity to Kashmiri trying to malign image: कश्मीरी को कमरा ने देने वाला वीडियो छवि खराब करने की कोशिशः दिल्ली पुलिस

0
307
Video giving opportunity to Kashmiri trying to malign image
आज समाज डिजिटल, नई दिल्लीः
Video giving opportunity to Kashmiri trying to malign image: दिल्ली पुलिस ने आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि पुलिस ने किसी भी होटल को जम्मू-कश्मीर के लोगों को बुकिंग नहीं लेने को लेकर कोई निर्देश नहीं दिया है।
पुलिस का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब दिल्ली पुलिस पर जम्मू-कश्मीर के लोगों के खिलाफ इस तरह का निर्देश देने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, कुछ लोग दिल्ली पुलिस की छवि को खराब करने की मंशा से जानबूझकर गलत बयानी के जरिए इस वीडियो को सर्कुलेट कर रहे हैं, इससे उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

शख्स की पहचान सैयद के तौर पर हुई

पुलिस ने यह सफाई उस वायरल वीडियो को लेकर दी है जिसमें श्रीनगर के एक नागरिक को कमरा देने से इनकार कर दिया गया था। शख्स की पहचान सैयद के तौर पर हुई है उसने एक वेबसाइट के जरिए कमरा बुक किया था। यह घटना 22 मार्च की है। वायरल वीडियो में रिसेप्शनिस्ट को दूसरे व्यक्ति को कॉल करते हुए देखा जा सकता है कि वह गेस्ट को कमरा न देने को लेकर क्या कहे।
रिसेप्शनिस्ट कहती है, श्पुलिस ने कहा है कि हम जम्मू-कश्मीर के लोगों को कमरा नहीं दे सकते।श् इस वीडियो को खुद सैयद ने रिकॉर्ड किया था। जम्मू-कश्मीर छात्र संघ के राष्ट्रीय प्रवक्ता नासिर खुहमी ने इसे श्द कश्मीर फाइल्सश् का जमीनी प्रभाव बताते हुए ट्विटर पर साझा किया था।

क्या कश्मीरी होना एक अपराध है?

जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। उन्होंने लिखा, श्दिल्ली के होटल ने आईडी और अन्य दस्तावेज उपलब्ध कराने के बावजूद कश्मीरी व्यक्ति को कमरा देने से मना कर दिया। क्या कश्मीरी होना एक अपराध है। इस बीच, होटल एग्रीगेटर ओयो रूम्स ने इस घटना का तुरंत जवाब दिया और होटल को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है। ओयो ने ट्वीट कर कहा, श्हमारे कमरे और हमारा दिल हमेशा सबके लिए खुले हैं।
यह ऐसा कुछ है जिसपर हम कभी भी समझौता नहीं करेंगे। हम निश्चित रूप से इसकी जांच करेंगे कि किस वजह से होटल ने चेक-इन से इनकार किया। इसे हमारे संज्ञान में लाने के लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं।

चीजों को अलग तरीके से हाइलाइट किया जा रहा हैः होटल मालिक

मामले के तूल पकड़ने पर होटल के मालिक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गेस्ट पर गाली देने का आरोप लगाया है। साथ ही उनका कहना है कि पूरे मामले को अलग तरीके से दर्शाया जा रहा है। होटल मालिक राकेश कुमार ने कहा, श्जो दिखाया जा रहा है वैसा कुछ भी नहीं है।
चीजों को अलग तरीके से हाइलाइट किया जा रहा है। गेस्ट ने ओयो के जरिए बुकिंग की थी। एक कमरे को छोड़कर सभी कमरे भरे हुए थे, इसका एसी ठीक से काम नहीं कर रहा था। गेस्ट ने उस कमरे में ठहरने से मना कर दिया और इंचार्ज के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। ऐसा नहीं है कि हम जम्मू-कश्मीर की आईडी वाले लोगों को कमरे नहीं देते हैं। उनसे हमारा बिजनेस चलता है।

Also Read: BGMI Redeem Code Today 21 March 2022

Connect With Us : Twitter Facebook