Aaj Samaj (आज समाज),Video Conferencing Of DC’s And Other Officials With CM,पानीपत : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उपायुक्तों को निर्देश दिए हैं कि वे 11 से 1 बजे तक लोगों की शिकायतें सुनने के क्रम को जारी रखें और लोगों की समस्याओं का समाधान करें। मुख्यमंत्री आज शनिवार को प्रदेशभर के उपायुक्तों एवं अन्य अधिकारियों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि आमजन को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। जनसंवाद के कार्यक्रम इसी उद्देश्य से प्रारम्भ किए गए हैं। बैठक में कई विषयों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को कहा कि धान खरीद के समय किसानों को कोई भी समस्या नहीं आनी चाहिए। उन्होंने मंडियों में सफाई, सड़क, बिजली, शौचालय आदि की पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मौसम को देखते हुए मंडियों में तिरपाल की भी पर्याप्त व्यवस्थाएं होनी चाहिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंडियों में 25 सितम्बर से खरीद शुरू करने के निर्देश दिए।
उर्वरकों की उपलब्धता की समीक्षा की
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने समीक्षा बैठक के दौरान जिलों में उर्वरकों की उपलब्धता के बारे में भी चर्चा की और कृषि क्षेत्र के लिए आने वाले यूरिया का कमर्शियल उपयोग ना हो इसके लिए सख्ती करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा जहां-जहां कमर्शियल इस्तेमाल होता है वहां अधिकारी विशेष सतर्कता बरतें ताकि किसानों को समय पर पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध हो सके। मुख्यमंत्री ने बैठक में मुख्यमंत्री घोषणाओं से जुड़े कार्यो को लेकर भी उपायुक्तों से चर्चा की और लंबित कामों से सम्बंधित रिपोर्ट तत्काल भेजने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यो को लेकर अधिकारी गंभीरता से काम करें और मामलों को अधिक समय तक लंबित ना रखें। मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान पिछले कुछ समय में लिंगानुपात में कुछ कमी आने पर चिंता जताते हुए कहा कि सम्बंधित विभाग इस सम्बंध में जागरूकता अभियान चलाए और पीएनडीटी एक्ट को लेकर भी सख्ती से काम करें ताकि लिंगानुपात और सुधर सके।
मेरी माटी-मेरा देश अभियान को लेकर भी चर्चा हुई
समीक्षा बैठक के दौरान मेरी माटी-मेरा देश अभियान को लेकर भी चर्चा हुई। इस दौरान सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देशभर में चल रहे इस अभियान का पहला चरण 15 अगस्त तक पूर्ण हो चुका है। दूसरे चरण में हर घर मिट्टी वंदन कार्यक्रम चल रहा है। दो अक्टूबर को खण्ड स्तर, नगर निगम, नगर पालिका, नगर परिषदों में यह कार्यक्रम होना है। जिसमें मिट्टी का वंदन किया जाएगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस कार्यक्रम को भव्य तरीके से करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने फसल अवशेष प्रबंधन पर भी उपायुक्तों से चर्चा की और कहा कि इस संबंध में किसानों को अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए अभियान चलाएं। इस अवसर पर पानीपत लघु सचिवालय में उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया के नेतृत्व में सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम पानीपत मनदीप, सीटीएम राजेश सोनी, डीआरओ राजकुमार भौरिया और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
- PM Modi On Women Reservation Bill: महिला आरक्षण विधेयक का संसद के दोनों सदनों में पारित होना ‘नए भारत’ का प्रमाण
- Special Parliament Session Update: महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में भी पास, संसद अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
- Canada Visa Services: भारत ने कनाडा से भारत आने वाले कनाडा नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को सस्पेंड किया