एचटेट परीक्षा को लेकर मुख्य सचिव हरियाणा की विडियो कॉन्फ्रैंस

0
300
Video conference of Chief Secretary Haryana regarding HTET exam
Video conference of Chief Secretary Haryana regarding HTET exam
  • जिला में 3 व 4 दिसंबर को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की तैयारियां पूरी
  • शांतिपूर्ण व नकल रहित परीक्षा को लेकर धारा 144 लागू, बनाए उडऩदस्ते
  • असामाजिक तत्वों के खिलाफ निपटेंगे सख्ती से- गंगा राम पुनिया, पुलिस अधीक्षक

प्रवीण वालिया, करनाल :
आगामी 3 व 4 दिसंबर को होने वाली हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर जिला में सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए हैं। शांतिपूर्ण व नकल रहित परीक्षा सम्पन्न करवाने को लेकर धारा-144 लागू कर दी गई है। इसके तहत परीक्षा केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के इकठ्ठा होने, घातक हथियार साथ लेकर चलने पर निषेधाज्ञा रहेगी तथा इसी परिधि में 3 दिसंबर को बाद दोपहर 2 से साढे 5 बजे एवं 4 दिसंबर को प्रात: 9 से सांय साढे 5 बजे तक सभी फोटोस्टेट की दुकाने भी बंद रहेंगी। परीक्षा केन्द्रों में नकल जैसे अनुचित तरीकों को रोकने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के उडऩदस्ते रहेंगे। परीक्षा के नोडल अधिकारी सीईओ जिला परिषद गौरव कुमार को बनाया गया है। परीक्षा केन्द्र अधीक्षकों के साथ मीटिंग कर ली गई है, जल्द ही कोचिंग सेंटर संचालकों के साथ मीटिंग की जाएगी। सोमवार को उपायुक्त अनीश यादव ने, मुख्य सचिव के साथ उक्त परीक्षा को लेकर हुई एक विडियो कॉन्फ्रैंसिंग में यह जानकारी दी। वीसी में जिला पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया तथा जिला शिक्षा अधिकारी राजपाल भी मौजूद थे।
उपायुक्त ने बताया कि 3 दिसंबर को लेवल-3 पीजीटी लेक्चरर की परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय पर 15 केन्द्र बनाए गए हैं, प्रत्येक सेंटर में एक समय में 310 परीक्षार्थी बैठ सकेंगे। परीक्षा का समय बाद दोपहर 3 बजे से सांय साढे 5 बजे तक रहेगा। इसी प्रकार 4 दिसंबर को लेवल-2 (टीजीटी क्लास 6 से 8) की परीक्षा प्रात: 10 बजे से साढे 12 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए 31 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें 9 हजार 552 परीक्षार्थी परीक्षा दे सकेंगे और इसी दिन सांय के सत्र के लिए 16 सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें 4 हजार 812 परीक्षार्थी बैठेंगे।
जिला पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने वीसी में जानकारी दी कि उक्त परीक्षा के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर कम से कम 10 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। ट्रैफिक व्यवस्था के लिए अलग से पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहेगी। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के पुख्ता प्रबंध रहेंगे। असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते कहा कि वे उक्त परीक्षा को लेकर किसी भी गलत तरीके के व्यक्ति के झांसे में ना आएं।

वीसी में मुख्य सचिव ने दी जानकारी

वीसी में मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए कि वे इस परीक्षा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित करवाएं। उन्होंने कहा कि उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक कुछ परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण करेंगे। परीक्षा से 2 दिन पहले जिला मुख्यालय पर मौजूद होटल, सराय इत्यादि का निरीक्षण कर देंखे कि उनमें कोई असामाजिक तत्व न रूका हो। शहर के प्रवेश पर पुलिस विभाग की ओर से नाके लगाकर बाहर से आने वाले व्यक्तियों की वैरीफिकेशन करने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ परीक्षा केन्द्र को सम्पन्न करवाने के लिए जितने भी सर्विस प्रोवाईडर हैं, उनकी भी वैरीफिकेशन की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी उपायुक्त जिलावार कोचिंग सेंटर संचालकों के साथ एक मीटिंग कर चेतावनी दें कि उनके द्वारा की गई किसी भी प्रकार की गड़बड़ी सहन नहीं होगी। परीक्षा केन्द्र के 500 मीटर के दायरे में वाहन पार्किंग न बनाई जाए। परीक्षा केन्द्र पर तैनात सिविल व पुलिस अधिकारी तथा केन्द्र अधीक्षक ही मोबाईल फोन का प्रयोग कर सकते हैं। उन्होंने सभी उपायुक्तों व पुलिस अधीक्षकों से कहा कि उक्त परीक्षा को लेकर एक एडवाईजरी भी जारी की जा चुकी है।

वीसी में मुख्य सचिव ने सभी उपायुक्त व पुलिस अधीक्षकों को इस बात के लिए बधाई दी कि उन्होंने पिछले दिनो कॉमन एलिजिबिलिटी टैस्ट को बहुत ही कुशलता पूर्वक तरीके से सम्पन्न करवाया। उन्होंने उपायुक्तों की यह कहकर भी सराहना की कि उनके एक्टिव प्रयासों से जिलों में स्टबल बर्निंग के केसों में पिछले साल के मुकाबले 50 प्रतिशत की कमी आई। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि के लिए हृयूमन राईट कमीशन और सेंट्रल पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने भी उपायुक्तों की सराहना की है।

एसीएस एजूकेशन डॉ. महावीर सिंह ने दी जानकारी

वीसी में मौजूद शिक्षा विभाग के एसीएस डॉ. महावीर सिंह ने उक्त परीक्षा को लेकर कुछ बिन्दूओं को शेयर किया। उन्होंने बताया कि उपायुक्त, जीएम रोडवेज के साथ मीटिंग कर परिवहन की व्यवस्था करें। पुलिस विभाग ट्रैफिक को कंट्रोल रखे। परीक्षा के दिन शहर में बिजली सप्लाई सुचारू रूप से बनी रहे। परीक्षार्थी, परीक्षा से कम से कम 2 घण्टे पहले अपने केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन ने दिए निर्देश

वीसी में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष ने निर्देश देते कहा कि परीक्षा केन्द्र में सम्बंधित विद्यालय का ही स्टाफ रहेगा। ड्यूटी पर तैनात सभी के पास आई कार्ड होना चाहिए। परीक्षा की वीडियोग्राफी करवाई जाए। दृष्टिहीन /अशक्त परीक्षार्थियों को 20 मिनट प्रतिघंटा के हिसाब से 50 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे। महिला परीक्षार्थियों को मंगल सूत्र पहनने, बिन्दी व सिंदूर लगाने की ही छूट होगी, अन्य किसी प्रकार जैसे अंगूठी, चैन व बालियां इत्यादी ले जाने की छूट नही है। सिख परीक्षार्थियों को धार्मिक आस्था के चिन्ह ले जाने की अनुमति होगी।

ये भी पढ़ें : वाहन चोरी का एक आरोपी गिरफतार, चोरी की 2 मोटर साईकिल बरामद

ये भी पढ़ें : एक महिला ने चुनाव नतीजों में रिकॉर्ड तोड़ मत हासिल कर दिखाया अपनी जीत का दम