आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Video conference of Chief Minister Manohar Lal: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विश्व स्वास्थ्य दिवस व विश्व इंटरनेट दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना, परिवार पहचान पत्र के माध्यम से दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को लाभ प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया और कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन है क्योंकि सरकार ने अंत्योदय की भावना से जिन योजनाओं को बनाया था, वे आज फलीभूत हो रही हैं। इसी कड़ी में स्थानीय लघु सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक महिपाल ढांडा, मेयर अवनीत कौर और जेजेपी के जिला अध्यक्ष सुरेश काला सहित उपायुक्त सुशील सारवान, निगमायुक्त आर.के.सिंह, एडीसी वीना हुड्डा ने जिला के लाभार्थियों को विभिन्न योजनाओं के तहत प्रमाण पत्र वितरित किए। Video conference of Chief Minister Manohar Lal
योजना का लाभ घर बैठे मिल रहा है
विधायक महिपाल ढांडा ने कहा कि विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जो योजनाएं सरकार ने बनाई थीं वे अंत्योदय की भावना को लेकर लोगों तक जा रही हैं और इसका फायदा लोगों को मिल रहा है जोकि खुशी का विषय है। उन्होंने कहा कि आज ऑनलाईन माध्यम से लोग स्वयं आवेदन कर रहे हैं और उन्हें सरकारी कार्यालय में जाने की जरूरत भी नहीं पड़ती। योजना का लाभ भी उन्हें घर बैठे मिल रहा है। मेयर अवनीत कौर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई योजनाएं गरीब लोगों को मिल रही हैं। विगत समय में अंत्योदय मेलों में जिन लाभार्थियों को फायदा हुआ है वे अपना स्वरोजगार स्थापित कर रहे हैं। आयुष्मान योजना के तहत ही लाभार्थियों को स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। Video conference of Chief Minister Manohar Lal
कुल 73 लाभार्थियों को लाभ प्रमाण पत्र वितरित किए गए
उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना, आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना सहित अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र भी इस कार्यक्रम में वितरित किए गए हैं। आज इस कार्यक्रम में कुल 73 लाभार्थियों को लाभ प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार के दिशानिर्देश पर जिन लोगों की आय एक लाख 80 हजार से नीचे है उन्हें स्वत: ही सभी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। इस मौके पर सीएमओ डॉ. जितेन्द्र काद्यिान, एलडीएम कमल गिरिधर, डिप्टी सीएमओ डॉ. मनीष पाशी, डीआईओ मुकेश चावला, सीएमजीजीए पराग जायसवाल भी मौजूद रहे। Video conference of Chief Minister Manohar Lal
Read Also : CNG की कीमतों में आज फिर हुई बढ़ोतरी, 5 दिन में हुआ 9.1 रुपए का इजाफा CNG Price Today 7 April 2022