Video Conference से साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक

0
376
Video Conference

Video Conference से साइबर अपराधों के प्रति किया जागरूक

प्रवीण वालिया, करनाल: 

Video Conference : पुलिस करनाल द्वारा माह अक्टूबर 2021 को ह्लसाइबर अपराध जागरूकता माहह्व के तौर पर मनाया गया। इसके बाद नियमित तौर पर प्रत्येक माह के पहले बुधवार को स्कूल, कॉलेजों,(Video Conference)  विभिन्न सस्थानों और सार्वजनिक स्थानों आदि पर जाकर लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

कोविड के कारण सामूहिक जागरूकता संभव नहीं

कोविड-19 के मध्यनजर हरियाणा सरकार की ओर से कोविड से बचाव के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश की पालना करते हुये लोगों को एकत्रित करके या स्कूल,(Video Conference) कॉलेजों में कैम्प आदि लगाकर साइबर अपराधों के प्रति जागरूक नहीं किया जा सकता है। जिसके कारण करनाल पुलिस ने विभिन्न स्कूलों के अध्यापकों को ही साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने के लिये वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को माध्यम बनाया।

18 स्कूलों के 48 अध्यापक अभियान से जुड़े

इस वीडियों कांफ्रेस के माध्यम से इन्द्री ब्लॉक के 18 प्राइमरी, मिडिल, सेकेण्डी व सीनियर सेकेण्डरी सरकारी स्कूलों के करीब 48 अध्यापक जुडे। जिनको करनाल पुलिस की साइबर टीम द्वारा साइबर अपराधों के विभिन्न प्रकार, अपराधियों द्वारा साइबर अपराध करने के विभिन्न तरीकों व साइबर अपराध से बचाव संबंधित उपायों के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।

विद्यार्थियों में भी फैलाई जाए जागरूकता

वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरीये विभिन्न स्कूलों के (Video Conference) अध्यापकों को एक मंच पर लाकर साइबरों अपराधों के प्रति जागरूक करने का यही मकसद है कि यह अध्यापक भी अपने स्कूलों व कक्षाओं में अधिक से अधिक छात्रों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया जा सके। ताकि विधार्थी स्वंय व अपने परिजनों और परिचितों को भी जागरूक करके साइबर अपराधों से बचा सकें। Video Conference

करनाल पुलिस का यही प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करके उन्हें साइबर अपराधों से बचाया जा सके। करनाल पुलिस अपने इस लक्ष्य की तरफ लगातार प्रयासरत है। इस वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरीये करनाल पुलिस की साइबर सैल से प्रदीप कुमार, सीनियर सेकेण्डी स्कूल इन्द्री से ए.बी.आर.सी. सैल्जा गुप्ता, ए.बी.आर.सी. युगल, सीनियर सेकेण्डी स्कूल इन्द्री के क्लस्टर व प्रिंसिपल सुनीता शर्मा मुख्य तौर पर जुडे।

Also Read : Union Budget 2022 केंद्रीय बजट से जुड़े रोचक तथ्य