Arya Bal Bharti Public School Panipat में विजय दिवस मनाया

0
174
Arya Bal Bharti Public School Panipat

Aaj Samaj (आज समाज),Arya Bal Bharti Public School Panipat, पानीपत : आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल जीटी रोड पानीपत में विजय दिवस मनाया गया। 1971 में आज ही के दिन ही भारतीय सेना को विजय मिली थी। विजय दिवस के उपलक्ष्य में सीनियर लड़कों की रस्सा कशी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सभी सदन दयानंद श्रद्धानंद गुरुदत्त लेखराम ने खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। श्रद्धानंद सदन प्रथम स्थान पर रहा और दयानंद सदन दूसरे स्थान पर रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सत्यवान आर्य ने कहा कि विजय दिवस हम सबके लिए गौरव की बात है हमारे सैनिक बर्फीली नकुली पहाड़ियों में रहते हैं और इतनी ऊंचाई पर अपने देश की रक्षा करते हैं और फिर जीत प्राप्त करते हैं। यह हम सबके लिए गौरव की बात है। उस युद्ध में जो वीर सैनिकों ने शहादत दी है। हम उन सबको याद करते हैं और भारतीय सेना को विजय दिवस को खेल प्रतियोगिता के माध्यम से बधाई और शुभकामनाएं देते हैं। इस अवसर पर आशा अरोड़ा, सुनील कुमार, जगदीश, प्रवीण आर्य, उपस्थित रहे।

 

यह भी पढ़ें  : Vikas Bharat Jan Samvad Sankalp Yatra का सिहोर व गाहडा में स्वागत

यह भी पढ़ें  : Mayor Renu Bala Gupta : नगर निगम हाऊस की बैठक में प्रस्तुत सभी 12 प्रस्ताव मे से 11 सदन की सहमति से हुए पास, महापौर रेनू बाला गुप्ता ने की अध्यक्षता

Connect With Us: Twitter Facebook