Victor Public Senior Secondary School Panipat में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन

0
196
Victor Public Senior Secondary School Panipat
Victor Public Senior Secondary School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Victor Public Senior Secondary School Panipat, पानीपत : तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वंश एंड ग्रुप ने माखन चोर पर नृत्य करके सभी का मन मोह लिया। कीर्ति एंड ग्रुप ने गोबिंद बोलो भक्ति गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। अर्शप्रीत एंड ग्रुप ने महारास लीला नाटक का मंचन किया। छात्रा ख़ुशी मलिक ने कृष्ण जी के सम्पूर्ण व्यक्तित्व को अपने भाषण के माध्यम से बताया। कृष्ण भक्ति गीतों से पूरा वातावरण मंत्रमुग्ध हो गया। अंशिका एंड ग्रुप ने बृजमन नामक गीत पर अपनी प्रस्तुति दी। नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा कृष्ण माखन चोर नाटक के माध्यम द्वारा कृष्ण की लीलाओं को दिखाया गया। छात्रा सोनम द्वारा श्री कृष्ण गोविंद भक्ति गीत गाया गया। महक एंड ग्रुप ने डांडिया के द्वारा शानदार प्रस्तुति दी। मंच का संचालन वंश और वरुण ने किया। इस अवसर पर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।