Victor Public Senior Secondary School Panipat का सत्र 2023-24 का वार्षिक परीक्षा-परिणाम घोषित 

0
153
Victor Public Senior Secondary School Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Victor Public Senior Secondary School Panipat, पानीपत : तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का सत्र 2023- 2024 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। सर्वप्रथम स्कूल की मार्गदर्शिका श्रेष्ठा गांधी ने दीप प्रज्वलित करके सरस्वती माता को नमन किया। अपने परीक्षा परिणाम को लेकर विद्यार्थियों का उत्साह देखते ही बनता था। स्कूल प्रबंधक विक्रम गांधी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 35 वर्षों से लगातार स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम शानदार रहा है। परिणाम वाले दिन सबसे आकर्षण का केंद सेल्फी स्टैंड रहा। विद्यार्थियों में अपने अध्यापकों के साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रही। सीनियर कोऑर्डिनेटर प्रियंका बठला ने सभी अध्यापकों को इस शानदार परीक्षा -परिणाम की बधाई दी। प्रबंधक विक्रम गांधी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन में निरंतर प्रयास करने से ही सफ़लता अर्जित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि जीवन में सफ़लता के लिए अनुशासन बहुत जरुरी है। उन्होंने इस अवसर पर अपने विद्यालय के पूरे स्टॉफ को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल का पूरा स्टाफ़ मौजूद रहा।