Victor Public Senior Secondary School में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन

0
179
Victor Public Senior Secondary School
Aaj Samaj (आज समाज),Victor Public Senior Secondary School,पानीपत : तहसील कैम्प कृष्ण नगर स्थित विक्टर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम नौवीं कक्षा की छात्रा धान्या ने श्री राम के जीवन पर प्रकाश डाला। अध्यापिका अरुणा शर्मा ने तुलसीदास की चौपाइयां गाकर मर्यादा पुरषोत्तम के जीवन को बताया। जिया एंड ग्रुप ने ” मेरे घर राम आएं हैं ” भजन पर अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इतिहास प्रवक्ता बलकार सिंह ने 1518 से लेकर 2023 तक राम मंदिर के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने इस मंदिर के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह मंदिर लोगों के कई वर्षों के संघर्ष का परिणाम है। इस मंदिर का निर्माण सम्पूर्ण भारतवर्ष के लिए गौरवान्वित करने वाला पल है। अध्यापिका सुजाता ने श्री राम स्तुति गाकर सारा वातावरण भक्तिमय कर दिया। सीनियर के.जी के नन्हे से छात्र वेदम ने  “कौन कहता है भगवान आते नहीं भजन” गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। अध्यापिका दीप्ति ने “मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे” गाकर श्री राम जी का स्मरण किया। मंच का संचालन अध्यापिका पूजा शर्मा ने किया। मैनेजर विक्रम गांधी ने विद्यार्थियों को श्री राम जी के जीवन से प्रेरणा लेने की सीख देते हुए कहा कि उन्होंने अपने पिता के वचन को पूरा करने के लिए ख़ुशी से चौदह वर्ष का वनवास स्वीकार कर लिया था। इस अवसर पर स्कूल का पूरा स्टाफ़ मौजूद रहा।